स्पीकर ने बंद किया राहुल गांधी का माइक? कांग्रेस के आरोप पर क्या बोले ओम बिरला; सिब्बल ने पढ़ाया कानून का पाठ
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं के बोलते समय माइक बंद करने संविधान के अनुच्छेद 105 द्वारा संरक्षित संसद में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करार दिया। सिब्बल ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद कर दिया जाता है तो इसका मतलब है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को बोलने नहीं देना चाहता।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नीट का मुद्दा उठाने के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की माइक बंद किए जाने को लेकर विपक्षी नेताओं ने सदन के अंदर ही नहीं बाहर भी इस पर सवाल उठाते हुए गंभीर चिंता जाहिर की है।
कांग्रेस का आरोप, सरकार का जवाब
कांग्रेस की ओर से तो यह सवाल भी खड़ा किया जा रहा है कि राज्यसभा में भी नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की माइक बंद की गई। हालांकि सरकारी पक्ष का कहना है कि जब सभापति किसी को बोलने का अवसर देते हैं तभी माइक आन होती है।
बहरहाल, कांग्रेस का आरोप है कि सरकार सरकार संसद में विपक्ष को बोलने नहीं देना चाहती और यह संसद में ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। कांग्रेस ने ओछी हरकत करार देते हुए स्पीकर ओम बिरला और सभापति जगदीप धनखड़ की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा किया।
'मोदी और नेहरू की तुलना नहीं हो सकती', राज्यसभा में बोले सुधांशु त्रिवेदी- पूर्व पीएम को एक भी वोट नहीं मिला था
किसके पास होता है माइक का कंट्रोल बटन?
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सुबह नेता विपक्ष ने नीट के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई तो स्पीकर से उनका माइक बंद होने की बात कही जिस पर बिरला ने कहा कि वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि माइक का बटन उनके पास नहीं होता है।हालांकि इसके बाद माइक ऑन हुआ तो राहुल गांधी नीट का मुद्दा उठाने लगे मगर कुछ ही क्षण में माइक बंद हो गई तो विपक्षी खेमे के सदस्यों ने इसको लेकर सदन में सवाल उठाते हुए हंगामा किया।