'जब संसद का अगला सत्र चलेगा तब...' मणिपुर का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने PM मोदी से की ये अपील; VIDEO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा करने के बाद राज्य के हालात को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत तौर पर मणिपुर का दौरा करना चाहिए। मणिपुर की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों से बातचीत की। वहीं उन्होंने एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया।
राज्य दो हिस्सों में बंटा हुआ है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और भारत इस त्रासदी को खत्म करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए संसद में पूरी ताकत से मणिपुर में शांति की जरूरत को उठाएगी।"
कांग्रेस नेता ने वीडियो मैसेज किया शेयर
राहुल गांधी ने मणिपुर की जनता के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया। राहुल गांधी वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "मैं आपकी मदद कर सकता हूं, मैं मुद्दा उठा सकता हूं और दबाव डाल सकता हूं लेकिन मैं आपको आश्वस्त नहीं कर सकता कि आप अपने घर कब वापस जा पाएंगे क्योंकि सरकार के पास इसका जवाब है। आप अगले संसद सत्र में देखेंगे, मैं आपकी आवाज संसद में उठाऊंगा।"मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है - आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है।
घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार relief camp में जीवन काटने पर मजबूर हैं।
प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद… pic.twitter.com/8EaJ2Tn6v8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2024