'सोनिया, राहुल और खरगे इस बार खुद कांग्रेस को नहीं देंगे वोट', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्यों कही ये बात
Acharya Pramod Krishnam attack congress आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोनिया राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर कटाक्ष किया है। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इस बार तीनों नेता खुद अपनी पार्टी को वोट नहीं देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक खास वजह है। आचार्य ने कहा कि इसे नेतृत्व का दिवालिया पन कहो या कांग्रेस के भाग्य की विडंबना किंतु खबर एक दम 16 आने सच है।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Acharya Pramod Krishnam attack congress पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोनिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर कटाक्ष किया है। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इस बार तीनों नेता खुद अपनी पार्टी को वोट नहीं देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक खास वजह है।
वजह भी बताई
आचार्य ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि तीनों नेता अपनी पार्टी को खुद इस बार वोट नहीं देंगे, क्यूंकि जहां उनका 'आवास' और 'दफ्तर' है वहां कांग्रेस का कैंडिडेट ही नहीं है। प्रमोद कृष्णम ने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ''अब इसे पार्टी नेतृत्व का 'दिवालिया पन' कहो या कांग्रेस के भाग्य की विडंबना, किंतु खबर एक दम 16 आने सच है।''
इस बार सोनिया जी @kharge जी और @RahulGandhi जी ख़ुद भी अपनी पार्टी
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 20, 2024
को वोट नहीं देंगे,क्यूँ कि जहां उनका “आवास”
और “दफ़्तर”
है वहाँ कांग्रेस का कैंडिडेट ही नहीं है,अब इसे नेतृत्व का “दिवालिया पन” कहो या “कांग्रेस”
के भाग्य की विडंबना, किंतु खबर एक दम 16 आने सच है.