Lok Sabha Election: 'हर कोई कह रहा Bye Bye...', इंडी गठबंधन से AAP के मोहभंग के बाद भाजपा का कांग्रेस पर करारा हमला
भाजपा ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को अलविदा यात्रा करार देते हुए कहा कि एक ओर राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी और आईएनडीआईए गठबंधन से कई दल बाहर निकल रहे हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी तथाकथित न्याय यात्रा की शुरुआत जब से की है तभी से यह यात्रा एक अलविदा यात्रा बन गई है।
एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए को झटका देते हुए पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। वहीं, आप के इस कदम से भाजपा आईएनडीआईए गठबंधन, कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है।
न्याय यात्रा नहीं अलविदा यात्रा निकाल रहे राहुल गांधीः भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को अलविदा यात्रा करार देते हुए कहा कि एक ओर राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, दूसरी और आईएनडीआईए गठबंधन से कई दल बाहर निकल रहे हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी तथाकथित न्याय यात्रा की शुरुआत जब से की है, तभी से यह यात्रा एक अलविदा यात्रा बन गई है।
#WATCH | Delhi: On AAP contesting all the Lok Sabha seats of Punjab, BJP leader Shehzad Poonawalla says, "... Ever since Rahul Gandhi has started his so-called Nyay Yatra, we see it has become more of a bye-bye Yatra. First, Mayawati bid goodbye, followed by Mamata Banerjee in… pic.twitter.com/VuprBmitsF
— ANI (@ANI) February 11, 2024