'जितनी आबादी, उतना हक', Bihar Caste Census को राहुल गांधी का समर्थन, बोले- भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी
Rahul Gandhi on Bihar Caste Census बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी किए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जातिगत जनगणना की रिपोर्ट समर्थन किया है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के जातिगत आंकड़ें जानना जरूरी है।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 02 Oct 2023 05:08 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bihar Caste Census: बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी किए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जातिगत जनगणना की रिपोर्ट समर्थन किया है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है।
राहुल गांधी ने किया जाति आधारित जनगणना का समर्थन
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5 फीसदी बजट संभालते हैं। इसलिए भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है। जितनी आबादी, उतना हक ये हमारा प्रण है।
बता दें कि बिहार सरकार ने जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं।