Move to Jagran APP

'वायनाड की जनता को धोखा दिया', राहुल गांधी के फैसले से I.N.D.I.A. के नेता क्यों हुए नाराज?

राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने पर सीपीआई नेता ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। सीपीआई नेता एनी राजा ने कहा कि राहुल गांधी को इस निर्णय के बारे में वायनाड की जनता को बताना चाहिए था जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। राहुल गांधी को वायनाड की जनता को यह बताना चाहिए था कि वो दूसरे लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने वाले हैं।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 18 Jun 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने पर सीपीआई ने नाराजगी जाहिर की।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, दिल्ली। राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट को छोड़ने के मामले पर काफी सियासी बयानबाजी हो रही है। बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।  हालांकि, कांग्रेस के फैसले पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।

वहीं, कांग्रेस के इस फैसले पर सीपीआई नेता एनी राजा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह उनकी (कांग्रेस) पार्टी का निर्णय है और यह उनका (राहुल गांधी) विशेषाधिकार है कि वो किस सीट को चुनें।  मैंने उस समय (चुनाव के दौरान) भी कहा था कि राजनीतिक नैतिकता बनाए रखनी चाहिए।

वायनाड की जनता को बताना चाहिए था:  एनी राजा

एनी राजा ने आगे कहा कि राहुल गांधी को इस निर्णय के बारे में वायनाड की जनता को बताना चाहिए था, जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। राहुल गांधी को वायनाड की जनता को यह बताना चाहिए था कि वो दूसरे लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने वाले हैं। वायनाड की जनता के साथ यह अन्याय हुआ है।

सीपीआई और कांग्रेस का एक साथ आना समय की मांग:  एनी राजा

एनी राजा ने आगे कहा, कांग्रेस और सीपीआई ने एक साथ ये फैसला किया है कि फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए हमें एक साथ  आना होगा। सांप्रदायिक फासीवादी ताकतों के खिलाफ वामपंथी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक साथ आना समय की मांग है।

जब एनी राजा से पूछा गया कि क्या उपचुनाव में सीपीआई की ओर से वायनाड में उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आई.एन.डी.आई. गठबंधन का हिस्सा हैं। और गठबंधन जो तय करेगी वो होगा।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शरद पवार ने CM एकनाथ शिंदे को लिखी चिट्ठी, कर डाली ये मांग