वायनाड और रायबरेली दोनों सीट जीतकर भी फंस जाएंगे राहुल! सीपीएम उम्मीदवार एनी राजा ने क्यों कहा- ये तो अन्याय होगा
Annie Raja attacked Rahul Gandhi राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं जिसको लेकर उनकी वायनाड से प्रतिद्वंद्वी एनी राजा ने निशाना साधा है। एनी ने कांग्रेस के एलान के बाद राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें वायनाड के लोगों को सूचित करना चाहिए था कि वो रायबरेली को दूसरी सीट मान रहे हैं और उनके साथ अन्याय नहीं करेंगे।
एजेंसी, नई दिल्ली। Annie Raja attacked Rahul Gandhi कांग्रेस ने कई दिनों के इंतजार के बाद रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। गांधी परिवार की पारंपरिक सीट होने के चलते राहुल को इस सीट से उतारा गया है। अब राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं, जिसको लेकर उनकी वायनाड से प्रतिद्वंद्वी एनी राजा ने निशाना साधा है।
एनी राजा का राहुल पर तंज
एनी ने कांग्रेस के एलान के बाद राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें वायनाड के लोगों को सूचित करना चाहिए था कि वो रायबरेली को दूसरी सीट मान रहे हैं। सीपीएम उम्मीदवार ने कहा कि भले ही निर्णय अंतिम पल में लिया गया हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी को ये साफ करना चाहिए था कि राहुल रायबरेली को दूसरी सीट मानते हैं।
कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल?
सीपीएम उम्मीदवार एनी राजा ने कहा कि अगर राहुल दोनों सीटों से चुनाव जीत जाते हैं, तो ये वायनाड या रायबरेली में से एक की जनता के साथ अन्याय होगा। सीपीएम उम्मीदवार ने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ होने वाले अन्याय पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी वायनाड दोनों जीत जाते हैं तो क्या इस्तीफा दे देंगे। एनी राजा ने कहा कि ये राहुल गांधी की नैतिकता पर सवाल खड़ा करेगा।मनिकम टैगोर ने बताया क्या करेगी पार्टी
अगर राहुल रायबरेली और वायनाड दोनों सीट जीतते हैं तो संभावना यह है कि गांधी परिवार अपने परिवार के गढ़ रायबरेली को अपने पास रखना चाहेगा। कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि पार्टी यह फैसला बाद में लेगी। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव खत्म होने दीजिए, फिर पार्टी फैसला करेगी।कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी दोनों सीटें जीतेंगे और हम सभी जानते हैं कि वायनाड में लोगों के मन में उनके लिए बहुत प्यार और स्नेह है। उन्होंने कहा कि रायबरेली में भी, हम सभी जानते हैं कि गांधी परिवार ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है और इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी यहां से जीतेंगे।