Move to Jagran APP

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अशोक गहलोत के बेटे वैभव से हुई पूछताछ, ED ने एक घंटे बाद फिर बुलाया

Vaibhav Gehlot reaches ED office अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज ईडी के सामने पेश हुए। वैभव को फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया गया था। ईडी ने कुछ दिन पहले छापेमारी के बाद वैभव को समन किया था।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 02:35 PM (IST)
Hero Image
Vaibhav Gehlot reaches ED office वैभव गहलोत ईडी कार्यालय पहुंचे।
एजेंसी, नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज ईडी के सामने पेश हुए। वैभव से फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की गई।

वैभव बोले- मामले से मेरा लेना देना नहीं

दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि ईडी ने मुझसे फेमा मामले में सवाल किए और मैंने बताया कि हमारा फेमा से कोई लेना-देना नहीं है। वैभव ने कहा, ''मेरा और मेरे परिवार का फेमा से कोई लेना-देना नहीं है। हमने कोई विदेशी लेन-देन किया है। 

कांग्रेस नेता को ईडी ने एक घंटे बाद फिर से पेश होने के लिए कहा है।

ईडी ने दिया था समन

हाल ही में ईडी ने राजस्थान के पेपर लीक मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके साथ ही ईडी ने वैभव गहलोत को फेमा मामले में समन जारी किया था।

बता दें कि इससे पहले वैभव को ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि तब वैभव ने पेश होने के लिए और समय मांगा था।

यह है पूरा मामला

दरअसल, वैभव (Vaibhav Gehlot reaches ED office) की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये मॉरीशस भेजने का आरोप है। इसको लेकर भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में शिकायत दर्ज की थी। मीणा ने आरोप लगाया था कि वैभव ने मॉरिशस की कंपनी के जरिए एक होटल में निवेश किया है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan: मंत्री आंजना के ठिकाने पर दूसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, लॉकर में मिला चार किलो सोना

कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला

कांग्रेस नेता वैभव गहलोत को ईडी का समन जारी होने बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि ये सब विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब अशोक गहलोत को गलत दिखाने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ईडी की कार्रवाई का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस, शेखावत ने सीएम गहलोत पर बोला हमला