मनी लॉन्ड्रिंग केस में अशोक गहलोत के बेटे वैभव से हुई पूछताछ, ED ने एक घंटे बाद फिर बुलाया
Vaibhav Gehlot reaches ED office अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज ईडी के सामने पेश हुए। वैभव को फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया गया था। ईडी ने कुछ दिन पहले छापेमारी के बाद वैभव को समन किया था।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 02:35 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज ईडी के सामने पेश हुए। वैभव से फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की गई।
वैभव बोले- मामले से मेरा लेना देना नहीं
दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि ईडी ने मुझसे फेमा मामले में सवाल किए और मैंने बताया कि हमारा फेमा से कोई लेना-देना नहीं है। वैभव ने कहा, ''मेरा और मेरे परिवार का फेमा से कोई लेना-देना नहीं है। हमने कोई विदेशी लेन-देन किया है। कांग्रेस नेता को ईडी ने एक घंटे बाद फिर से पेश होने के लिए कहा है।
ईडी ने दिया था समन
हाल ही में ईडी ने राजस्थान के पेपर लीक मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके साथ ही ईडी ने वैभव गहलोत को फेमा मामले में समन जारी किया था।बता दें कि इससे पहले वैभव को ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि तब वैभव ने पेश होने के लिए और समय मांगा था।
यह है पूरा मामला
दरअसल, वैभव (Vaibhav Gehlot reaches ED office) की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये मॉरीशस भेजने का आरोप है। इसको लेकर भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में शिकायत दर्ज की थी। मीणा ने आरोप लगाया था कि वैभव ने मॉरिशस की कंपनी के जरिए एक होटल में निवेश किया है।
यह भी पढ़ें - Rajasthan: मंत्री आंजना के ठिकाने पर दूसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, लॉकर में मिला चार किलो सोना
#WATCH | Congress leader and son of Rajasthan CM Ashok Gehlot, Vaibhav Gehlot arrives at the office of the Enforcement Directorate in Delhi, to appear before the agency, in connection with a FEMA case pic.twitter.com/8F3UQoXGFj
— ANI (@ANI) October 30, 2023