Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'PoK के लोग भी भारत आना चाहेंगे', जम्मू-कश्मीर से राजनाथ सिंह की हुंकार, कहा- अंधेरे में रखकर नहीं चाहिए समर्थन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की धरती से सीधे पीओके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत आपको अपना मानता है आइए और हमारे साथ जुड़िए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनी तो विकास देखकर पीओके के लोग भी यहां आने को कहेंगे। धारा 370 को लेकर भी उन्होंने अहम टिप्पणी की।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 08 Sep 2024 09:17 PM (IST)
Hero Image
राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के रामबन में चुनावी रैली में शामिल होने पहुंचे थे। (File Photo)

एएनआई, रामबन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों से भारत में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि पाकिस्तान के विपरीत, भारत उन्हें अपना मानता है। राजनाथ सिंह शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन में चुनावी रैली में शामिल होने पहुंचे थे।

पीटीआई के अनुसार रैली को संबोधिन करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं आप सभी से जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनाने के लिए कहता हूं और जम्मू-कश्मीर में विकास देखने के बाद पीओके के लोग कहेंगे कि हम पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते। हम भारत के साथ जाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में लोग पीओके के लोगों को विदेशी मानते हैं, लेकिन भारत पीओके के लोगों को अपना मानता है। आइए और हमारे साथ जुड़ें।'

किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया: राजनाथ सिंह

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर की समृद्धि के लिए अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और कहा कि भाजपा ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है, जैसा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस ने दावा किया है। उन्होंने कहा, 'हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है। हमारी सेना यहां है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे भेदभाव करते हैं? आप लोग भाग्यशाली हैं। हमने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। हमने जम्मू-कश्मीर की समृद्धि और खुशी के लिए ऐसा किया है।'

रक्षा मंत्री ने कहा, 'चाहे कांग्रेस हो, नेशनल कॉन्फ्रेंस हो या पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी हो, वे आपको बताते हैं कि भाजपा ने (अनुच्छेद 370 को निरस्त करके) जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ भेदभाव किया है। मैं आपको बताना चाहता हूं, अगर हम कुछ भी गलत करते हैं तो इसकी निंदा करें। सार्वजनिक रूप से हम आपको अंधेरे में रखकर आपका समर्थन नहीं चाहते।'

भारत का नंबर वन राज्य बन जाएगा जम्मू-कश्मीर

उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा वहां दस साल तक सत्ता में रही तो जम्मू-कश्मीर भारत का नंबर एक राज्य बन जाएगा। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं विश्वास से कहता हूं कि अगर यहां 10 साल तक बीजेपी की सरकार चली तो हमारा जम्मू-कश्मीर भारत का नंबर वन राज्य बन जाएगा। हमारा भारत, जो अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में दुनिया में 11वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर पहुंच गया है। ये मैं नहीं कह रहा हूं, दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री और बड़ी-बड़ी वित्तीय कंपनियां अब ये दावा कर रही हैं कि 2027 तक हमारा भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर होगा।'

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले, मैं अमेरिका में था और प्रवासी भारतीयों ने मुझसे पूछा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में क्या होगा। मैंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।