Move to Jagran APP

Video: 'मैं हवन में आहुति दे दूंगा' अपनी मिमिक्री पर भड़के उपराष्ट्रपति, राहुल गांधी को खूब सुनाया

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। उपराष्ट्रपति ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को राज्यसभा में जमकर सुनाया। धनखड़ ने कहा कि खरगे जी की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। वह नेता विपक्ष और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सबको पता है क्या कुछ हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 20 Dec 2023 02:04 PM (IST)
Hero Image
उपराष्ट्रपति ने राहुल गांधी को खूब सुनाया है (जागरण ग्राफिक्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीएमसी सांसद द्वारा अपना मजाक उड़ाए जाने को लेकर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, संसद परिसर में मंगलवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे थे। उसी वक्त, कांग्रेस नेता राहुल गांधी हंसते हुए टीएमसी सांसद का वीडियो बना रहे थे। संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही कांग्रेस इस मुद्दे पर खुद ही घिर गई है। बीजेपी नेता जहां कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, अब उपराष्ट्रपति ने भी इसको लेकर राहुल गांधी को जमकर सुनाया है।

मिमिक्री पर भड़के सभापति

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ अपनी मिमिक्री को लेकर काफी दुखी दिखे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। धनखड़ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से कहा, 'आप अनुभवी नेता हैं। आप कहते हो कि 138 साल पुरानी पार्टी हो, क्या हुआ है? आपको सब पता है। आपकी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। खरगे जी की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। वह नेता विपक्ष और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सबको पता है क्या कुछ हो रहा है। आपको अंदाजा होना चाहिए कि यदि कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी कर आनंद लेता है, एंप्लीफाइ करता है, ये संस्कार हैं क्या? यहां तक स्तर आ गया है क्या?'

...तो मैं आहुति दे दूंगा

जगदीप धनखड़ यही नहीं रुके। अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने आगे कहा, ''दिग्विजिय सिंह जी, मेरी बात सुन लीजिए। जगदीप धनखड़ की कितनी बेइज्जती करो, मुझे कोई चिंता नहीं है। भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज की, मेरे वर्ग की... मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में। मैं खुद की परवाह नहीं करता। मेरी बेइज्जती कोई करता है, मैं सहन करता हूं। मैं खून का घूंट पीता हूं। मैं ये बर्दाश्त कभी नहीं करूंगा कि मेरे पद की गरिमा को सुरक्षित नहीं रख पाया। सदन की गरिमा और इस पद की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है। आप अंदाजा नहीं लगा सकते, क्या हुआ है?'

सदन में खड़े रहे बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसदों ने सभापति की नकल पर आपत्ति जताई है। बीजेपी सांसदों ने उपराष्ट्रपति के सम्मान में खड़े रहे और कार्यवाही में हिस्सा लिया। हालांकि, धनखड़ ने बीजेपी सांसदों से बैठने की अपील की।

ये भी पढ़ें:

'वीडियो रिकॉर्ड नहीं होता तो पता कैसे चलता' उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में राहुल गांधी के समर्थन में आईं ममता बनर्जी