AAP सांसद संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रखा प्रस्ताव
राज्यसभा के सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को संसद के मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। सभापति ने यह फैसला मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान लिया। बता दें कि मानसून सत्र में विपक्ष मणिपुर वायरल वीडियो पर पीएम मोदी से सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा है।
पीयूष गोयल ने संजय सिंह को निलंबित करने का रखा प्रस्ताव
#WATCH | Rajya Sabha Chairman suspends AAP MP Sanjay Singh for the remaining duration of the Monsoon session during the Opposition's protest in the House over the Manipur issue pic.twitter.com/YpNYIhhMck
— ANI (@ANI) July 24, 2023
राज्यसभा की कार्रवाई की गई स्थगित
आप सांसद को निलंबित करने के तुरंत बाद सभापति ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी, क्योंकि विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा कर रहे थे। वे मणिपुर मुद्दे पर सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बयान की मांग कर रहे थे। बता दें, मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है।'संजय सिंह को निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण'
राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सच्चाई के लिए आवाज उठाने पर संजय सिंह को निलंबित किया जाता है, तो हम परेशान नहीं होंगे। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है।#WATCH | On AAP MP Sanjay Singh's suspension for the remaining duration of the Monsoon session, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bhardwaj says, "If Sanjay Singh is suspended for raising his voice for the truth, then we will not be upset. Our legal team will look into this… pic.twitter.com/r4JNiieyBr
— ANI (@ANI) July 24, 2023