Rajya Sabha Polls: 56 में से 41 नेता निर्विरोध जीते; 15 सीटों पर फंसा पेंच, UP में सपा और हिमाचल में कांग्रेस को टेंशन
राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होना है। 41 सीटों पर उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली। वहीं 15 सीटों पर चुनाव होंगे। बीजेपी को 20 सीटें हासिल हुई। वहीं कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई। वाईएसआर कांग्रेस को तीन सीटें राजद और बीजेडी को दो सीटें मिली। एनसीपी शिवसेना बीआरएस और जेडी (यू) को एक-एक सीटों से संतुष्ट करना पड़ा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rajya Sabha Election 2024। राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। हालांकि, 41 सीटों के लिए 41 ही उम्मीदवार मैदान में थे तो इन सीटों की तस्वीर लगभग साफ है। वहीं, 15 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत कई नेता निर्विरोध चुने गए हैं। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की बाकी 15 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा।
भाजपा को मिली सबसे ज्यादा सीटें
41 सीटों में सबसे ज्यादा सीटें भाजपा की झोली में आई। बीजेपी को 20 सीटें हासिल हुई। वहीं, कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई। वाईएसआर कांग्रेस को तीन सीटें, राजद और बीजेडी को दो सीटें। एनसीपी, शिवसेना, बीआरएस और जेडी (यू) को एक-एक सीटों से संतुष्ट करना पड़ा।
इन उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारियों ने घोषित किया विजेता
नेता पार्टी प्रदेश
जेपी नड्डा बीजेपी गुजरातजसवंतसिंह परमार बीजेपी गुजरात
मयंक नायक बीजेपी गुजरातगोविंदभाई ढोलकिया बीजेपी गुजरातसोनिया गांधी कांग्रेस राजस्थानचुन्नीलाल गरासिया कांग्रेस राजस्थान
मदन राठौड़ कांग्रेस राजस्थानअशोक चव्हाण बीजेपी महाराष्ट्रमेधा कुलकर्णी बीजेपी महाराष्ट्रअजीत गोपछड़े बीजेपी महाराष्ट्र
मिलिंद देवड़ा शिवसेना महाराष्ट्रप्रफु्ल्ल पटेल एनसीपी महाराष्ट्रचंद्रकांत हंडोरे कांग्रेस महाराष्ट्रसंजय कुमार झा जेडीयू बिहार
धर्मशील गुप्ता बीजेपी बिहारभीम सिंह बीजेपी बिहारमनोज कुमार झा राजद बिहारसंजय यादव राजद बिहार
अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस बिहारसुष्मिता देव TMC पश्चिम बंगालसागरिका घोष TMC पश्चिम बंगालममता ठाकुर TMC पश्चिम बंगाल
मोहम्मद नदीमुल हक बीजेपी पश्चिम बंगालसमिक भट्टाचार्य बीजेपी पश्चिम बंगालकेन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन बीजेपी मध्य प्रदेशमाया नारोलिया बीजेपी मध्य प्रदेश
बंशीलाल गुर्जर बीजेपी मध्य प्रदेशबालयोगी उमेश नाथ बीजेपी मध्य प्रदेशअशोक सिंह कांग्रेस मध्य प्रदेशअश्विनी वैष्णव बीजेपी ओडिशा
देबाशीष सामंत्रे बीजद ओडिशासुभाशीष खुंटिया बीजद ओडिशाजी बाबू राव YSR आंध्र प्रदेशवाई वी सुब्बा रेड्डी YSR आंध्र प्रदेशएम रघुनाथ रेड्डी YSR आंध्र प्रदेशमहेंद्र भट्ट बीजेपी उत्तराखंडसुभाष बराला बीजेपी हरियाणादेवेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी छत्तीसगढ़रेणुका चौधरी कांग्रेस तेलंगानअनिल कुमार यादव कांग्रेस तेलंगानावी रविचंद्र BRS तेलंगाना