Ram Mandir: 'राम' नाम से इतना बैर ठीक नहीं अखिलेश यादव जी, जाते या ना जाते निमंत्रण तो ना ठुकराते; कांग्रेस नेता की सलाह
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सपा नेता अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि उन्होने परोक्ष रूप से निमंत्रण अस्वीकार्य कर दिया है। अखिलेश यादव ने इस मामले पर एक टिप्पणी भी की है। सपा नेता के निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस नेता ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी सहित कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब हो रही है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दा बना रही है।
इसके अलावा 22 जनवरी को अयोध्या जाने के निमंत्रण को लेकर भी खूब राजनीति हो रही है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण भेजा गया, लेकिन उन्होंने परोक्ष रूप से निमंत्रण अस्वीकार्य कर दिया है।
सपा नेता ने कहा,"हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं। बता दें कि हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं।"
कांग्रेस नेता ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
अखिलेश यादव की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"राम नाम से इतना बैर ठीक नहीं है अखिलेश यादव जी। जाते या ना जाते निमंत्रण तो ना ठुकराते।"
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार हिंदू विरोधी टिप्पणी करते आ रहे हैं। उनकी टिप्पणियों से सनातन धर्म को मानने वाले लोग आहत हैं, लेकिन अब तक अखिलेश यादव की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।