Ram Mandir: 'राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कोई धार्मिक आयोजन नहीं...' DMK सांसद बोले- भाजपा इससे राजनीतिक लाभ कमाना चाहती
Ram Mandir राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार हो रहा है। अब डीएमके सांसद टीआर बालू ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक आयोजन करार दिया है। डीएमके नेता ने कहा कि भाजपा 2014 में सरकार बनाने के बाद से अपने वादे पूरे नहीं कर पाई है इसलिए अब वो इसे अपनी उपलब्धि बता रही है।
एजेंसी, चेन्नई। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में राजनीति चरम पर है। समारोह में शामिल होने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार हो रहा है। इस बीच डीएमके सांसद टीआर बालू ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक आयोजन करार दिया है।
राम मंदिर पर राजनीति कर रही भाजपा
बालू ने कहा कि ये कोई आध्यात्मिक आयोजन नहीं है। डीएमके नेता ने कहा कि भाजपा 2014 में सरकार बनाने के बाद से अपने वादे पूरे नहीं कर पाई है और अपनी विफलताओं और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे राम मंदिर के निर्माण को अपनी उपलब्धि के रूप में दिखा रहे हैं।