Ram Mandir: 'भगवान हनुमान ओवैसी को आशीर्वाद दें', AAP को छोटा रिचार्ज बताने पर सौरभ भारद्वाज का AIMIM चीफ पर तंज
Asaduddin Owaisi on Ram Mandir आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया जाएगा। आप के इस फैसले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आम आदमी पार्टी को आरएसएस का छोटा रिचार्ज करार दिया। उन्होंने कहा कि आप बीजेपी और आरएसएस में कोई अंतर नहीं है।
ओवैसी ने आप पर साधा निशाना
भाजपा-आरएसएस और आप में कोई अंतर नहीं: एआईएमआईएम नेता
अवौसी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप रेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं। आप वही करना चाहते हैं जो वह कर रहे हैं। देश में प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति है अपनाया जा रहा है। यह देश के मुस्लिम देख लें। यह हिंदू वोट को हासिल करने के लिए किया जा रहा है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On Congress leaders visiting Ayodhya on Makar Sankranti but declining the invitation to Ram Temple on 22nd January, AIMIM chief & MP Asaduddin Owaisi says, "Who will benefit from the politics of confusion that you want to do?...You are doing what… pic.twitter.com/2Vb4Hg5C8y
— ANI (@ANI) January 16, 2024
क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत: ओवैसी
भगवान हनुमान ओवैसी को आशीर्वाद दें: सौरभ भारद्वाज
ओवैसी के बयान पर दिल्ली के मंत्री और आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है। आप नेता ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें जवाब देना चाहिए। मैं भगवान हनुमान से प्रार्थना करूंगा कि वे भी उन्हें आशीर्वाद दें। किसी भी राजनीतिक दल को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।" सुंदरकांड पाठ पाठ जैसे अच्छे कार्यक्रम पर। अगर वे आपत्ति जता रहे हैं तो यह ठीक नहीं है।''22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कांग्रेस ने अयोध्या न जाने के लेकर यह तर्क दिया है यह बीजेपी और आरएसएस का इवेंट है। यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 'जो कांग्रेस राम की नहीं है, वो किसी की नहीं', आलाकमान के फैसले से दुखी MP कांग्रेस के नेता का इस्तीफा#WATCH | On AIMIM president Asaduddin Owaisi's "RSS ka chhota recharge", Delhi Minister and AAP MLA Saurabh Bharadwaj says, "I don't think I should respond to him. I would pray to Lord Hanuman to bless him as well. No political party should object to a good program like… https://t.co/GYHhkKM5xS pic.twitter.com/xooB63Cbxa
— ANI (@ANI) January 16, 2024