Bharat Bandh: 'कांग्रेस ने उड़ाई संविधान की धज्जियां', रामदास अठावले ने भारत बंद का क्यों किया विरोध?
रामदास अठावले ने भारत बंद के आह्वान को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सरकार के रुख को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि एससी आरक्षण जाति के आधार पर है जिसको संविधान के आधार पर दिया जाता है। इस मुद्दे पर भारत बंद की कोई जरूरत नहीं थी।
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 'भारत बंद' के आह्वान को राजनीतिक करार दिया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अठावले ने कहा कि एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू नहीं किया जाएगा।
भारत बंद की कोई जरूरत नहींः अठावले
उन्होंने कहा कि एससी आरक्षण जाति के आधार पर है, जिसको संविधान के आधार पर दिया जाता है। इस मुद्दे पर भारत बंद की कोई जरूरत नहीं थी। हम सभी एससी और एसटी में क्रीमीलेयर के खिलाफ हैं।
#WATCH | Delhi | Union Minister Ramdas Athawale says, "I think everyone has the right to do what they want. Supreme Court has said that there should be a criterion of creamy layer in SC reservations. But, we all met the PM and he said that creamy layer won't be implemented in SC… pic.twitter.com/bgjoEts2RC
— ANI (@ANI) August 21, 2024