Move to Jagran APP

Bharat Bandh: 'कांग्रेस ने उड़ाई संविधान की धज्जियां', रामदास अठावले ने भारत बंद का क्यों किया विरोध?

रामदास अठावले ने भारत बंद के आह्वान को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सरकार के रुख को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि एससी आरक्षण जाति के आधार पर है जिसको संविधान के आधार पर दिया जाता है। इस मुद्दे पर भारत बंद की कोई जरूरत नहीं थी।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 21 Aug 2024 09:15 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले। फाइल फोटो ।
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 'भारत बंद' के आह्वान को राजनीतिक करार दिया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अठावले ने कहा कि एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू नहीं किया जाएगा।

भारत बंद की कोई जरूरत नहींः अठावले

उन्होंने कहा कि एससी आरक्षण जाति के आधार पर है, जिसको संविधान के आधार पर दिया जाता है। इस मुद्दे पर भारत बंद की कोई जरूरत नहीं थी। हम सभी एससी और एसटी में क्रीमीलेयर के खिलाफ हैं।

रामदास अठावले ने कांग्रेस पर बोला हमला

रामदास अठावले ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे संविधान बचाने की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस ने ही संविधान का धज्जियां उड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है। आठवले ने दावा किया कि महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार बनेगी। 

Bharat Bandh 2024: आज भारत बंद, क्‍या है वजह; क्‍या खुलेगा और कौन-सी सेवाएं रहेंगी ठप?