Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, विशेषाधिकार समिति को भेजा मामला
Ramesh Bidhuri Case अमर्यादित भाषा के उपयोग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक्शन में आ गए हैं। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और बसपा सांसद दानिश अली के बीच हुई जुबानी जंग का मामला अब विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है। ओम बिरला ने दोनों सांसदों की एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच के लिए मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 04:29 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Ramesh Bidhuri नई संसद में अमर्यादित भाषा के उपयोग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक्शन में आ गए हैं। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और बसपा सांसद दानिश अली के बीच हुई जुबानी जंग का मामला अब विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है।
दोनों सांसदों की शिकायत भेजी गई
ओम बिरला ने दोनों सांसदों की एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच के लिए मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है।
सांसदों में छिड़ गई थी जुबानी जंग
बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर हुई चर्चा पर दोनों सांसदों में जुबानी जंग छिड़ गई थी। इस बीच भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली को गाली और कई गलत टिप्पणियां करते हुए सुना गया।
बिधूड़ी ने अली को संसद में आतंकी तक कह दिया था। इस टिप्पणी के बाद पूरा विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया था।
यह भी पढ़ें- Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी पर हरीश रावत का कटाक्ष, हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज कराने की मांग