सांसद पद की शपथ लेने के बाद रवि किशन का दिखा अलग अंदाज, लगाया 'हर-हर महादेव' का नारा; विपक्ष को दे दी ये सलाह
भाजपा नेता रवि किशन ने कहा कि सांसद की शपथ लेकर मैंने फिर से लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है। रवि किशन ने बताया कि पीएम मोदी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है। वे झूठ बोलकर एक बार जीत गए लेकिन यह झूठ (संविधान बदलने का) दोबारा काम नहीं करेगा। वे फिर से अपने मूल आंकड़े पर पहुंच जाएंगे।
नई दिल्ली, एएनआई। अभिनेता से नेता बने गोरकपुर के सांसद रवि किशन ने लोकसभा में शपथ लेने के बाद ''बाबा गोरखनाथ महाराज की जय'', ''हर-हर महादेव'' बोला। उन्होंने जय भोजपुरी भी कहा।
भोजपुरी समाज ने मुझपर भरोसा जताया: रवि किशन
उन्होंने भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पीएम मोदी, सीएम योगी और गोरखपुर के लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। भोजपुरी समाज ने बार-बार मुझ पर भरोसा दिखाया और इस बार भी मुझे अच्छे अंतर से जिताया।
मैं, रविंद्र श्यामनारायण शुक्ला उर्फ़ रवि किशन ईश्वर की शपथ लेता हूं...
आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे पुनः मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित और… pic.twitter.com/sNCDbRJdn9
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 25, 2024
रवि किशन ने सांसदों को दी ये सलाह
शपथ लेकर मैंने फिर से लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है। रवि किशन ने बताया कि पीएम मोदी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है। वे झूठ बोलकर एक बार जीत गए, लेकिन यह झूठ (संविधान बदलने का) दोबारा काम नहीं करेगा। वे फिर से अपने मूल आंकड़े पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने विपक्षी सांसदों से संसद में जिम्मेदार बनने और बिल फाड़ने, हूटिंग करने या कागज फेंकने जैसी शरारत करने से बचने को कहा।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में नेता विपक्ष की क्या है ताकत? इन अधिकारों का फायदा उठा सकेंगे राहुल गांधी