'दूल्हा कौन है?' विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज, कांग्रेस ने दिया चुटीला जवाब; Video
Bihar Opposition Meeting कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर तंज कसा है। प्रमोद तिवारी ने बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी दूल्हे की चिंता ना करे। 2024 में चुनाव परिणाम के बाद उन्हें ऐसा दूल्हा मिलेगा जो उनकी दुल्हन को भी पसंद आएगा। बता दें कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। (जागरण ग्राफिक्स)
#WATCH | Delhi: "Ravi Shankar dulha ki chinta na kare...Hamara dulha taiyar hai, aap baaraat ke swagat ki tayari kro...This opposition meeting is to unitedly raise voices to save the democracy," says Congress leader Pramod Tiwari https://t.co/U7DpwjNyMa pic.twitter.com/j6W6f1o6N8
— ANI (@ANI) June 23, 2023
विपक्ष का दूल्हा कौन?
इससे पहले, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तंज कसा था। रविशंकर ने कहा, 'हमने सुना है कि 2024 के लिए नीतीश पटना में बरात सजा रहे हैं। बरात में दूल्हा भी होता है। 2024 की बरात का पटना का दूल्हा कौन है?'विपक्ष में पीएम के लिए सभी दावेदार हैं। नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, ममता बनर्जी सब अपना एजेंडा चला रहे हैं। ये स्वार्थी राजनीतिक तत्वों का दो कारणों से जमावड़ा है। मोदी जी का विरोध और अपनी कुर्सी को आगे बढ़ाना। भारत इससे आगे निकल गया है।