Museum Rename: 'उनके लिए नेहरू और परिवार से बढ़कर कुछ नहीं', जयराम रमेश की टिप्पणी पर रविशंकर प्रसाद का जवाब
एनएमएमएल का नाम बदलने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि पीएम मोदी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेहरू द्वारा किए गए योगदान को कभी नहीं छीन सकते। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ भय जटिलताओं और असुरक्षाओं का एक बड़ा बंडल है। इस पर रविशंकर प्रसाद ने जयराम रमेश को जवाब दिया है।
NMML का नाम बदलने पर क्या बोले जयराम रमेश?
भाजपा नेता ने कांग्रेस को दिया जवाब
रविशंकर प्रसाद ने कहाकांग्रेस पार्टी, जयराम रमेश और पीएम नरेन्द्र मोदी की सोच में बुनियादी अंतर है। वे (कांग्रेस) सोचते हैं कि केवल नेहरू जी और परिवार ही मायने रखते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी प्रधानमंत्रियों को संग्रहालय में एक सम्मानजनक स्थान दिया।
आज से एक प्रतिष्ठित संस्थान को नया नाम मिल गया है। विश्व प्रसिद्ध नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) अब प्रधान मंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) बन गया है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 16, 2023
प्रधानमंत्री मोदी भय, हीन भावना और असुरक्षा से भरे नज़र आते हैं, विशेष रूप से तब, जब बात हमारे पहले… https://t.co/UEEwCWaIqE
जयराम रमेश ने केंद्र पर साधा था निशाना
प्रधानमंत्री मोदी भय, हीन भावना और असुरक्षा से भरे नज़र आते हैं, विशेष रूप से तब, जब बात हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री की आती है। उनका एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को ग़लत ठहराना, बदनाम करना, तोड़ मरोड़कर पेश करना और नष्ट करना है। उन्होंने N को मिटाकर उसकी जगह P लगा दिया है। यह P वास्तव में (Pettiness) ओछापन और (Peeve) चिढ़ को दर्शाता है।