Rajasthan Politics: हम साथ-साथ हैं... सचिन पायलट बोले- अशोक गहलोत के साथ तकरार खत्म, मिलकर लड़ेंगे चुनाव
पिछले कुछ सालों से सचिन पायलट और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच राजनीतिक मनमुटाव चल रहा है। कई बार दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ चुकी है। इसी बीच शनिवार को सचिन पायलट ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हे सलाह दी कि आपकी जिन लोगों से रंजिश है उन्हें माफ करे और बातों को भूल जाएं।
सचिन पायलट बोले- जनता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण
सचिन पायलट ने आगे कहा,"अशोक गहलोत जी मुझसे बड़े हैं, उनके पास अनुभव भी ज्यादा है। उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारियां हैं। जब मैं राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष था तो मैंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की। मुझे लगता है कि आज वह मुख्यमंत्री (गहलोत) हैं। इसलिए वह सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं।"राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा,अगर थोड़ा भी इधर-उधर हुआ तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है क्योंकि पार्टी और जनता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं भी इसे समझता हूं और वह भी इसे समझते हैं।"
हमारे लिए अगली चुनौती चुनाव जीतना है: सचिन पायलट
मैंने हमेशा ऐसे किसी भी शब्द या भाषा का उपयोग करने से परहेज किया है जो मुझे अप्रिय लगता है या कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं सुनना नहीं चाहता हूं। सचिन पायलट ने आगे कहा, पायलट ने कहा,"सार्वजनिक जीवन और राजनीति में बातचीत की कुछ गरिमा बनाए रखना हमेशा अच्छा होता है।"उन्होंने कहा,हमारे लिए अगली चुनौती चुनाव जीतना है, न तो व्यक्ति और न ही बयान मायने रखते हैं, ये सब बीत चुका है।"
चुनाव के बाद सीएम का चेहरा तय करना सही: सचिन पायलट
उन्होंने कहा, साल 2018 में मैं राज्य पार्टी अध्यक्ष था और जब हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा तो हमने कभी नहीं कहा कि एक्स, वाई, जेड सीएम चेहरा होंगे। यह एक निर्णय है जो चुनाव के बाद होता है।''