'2024 चुनाव है अहम... भारत के लोग तय करेंगे दिशा', राम मंदिर और राहुल गांधी पर सैम पित्रोदा का बड़ा बयान
राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग देश के भविष्य के लिए जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जब हम विदेश जाते हैं तो भारत की आलोचना नहीं करते बल्कि हम भारत सरकार की आलोचना करते हैं ये दो अलग चीजें हैं।
'किस तरह का राष्ट्र बनाना हैं, ये भारत के लोग करेंगे तय'
राहुल गांधी का किया बचाव
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब हम विदेश जाते हैं तो भारत की आलोचना नहीं करते बल्कि हम भारत सरकार की आलोचना करते हैं, ये दो अलग चीजें हैं। भारत सरकार की आलोचना और भारत की आलोचना में भ्रमित नहीं होना चाहिए। भारत बहुत बड़ा है और सबसे महत्वपूर्ण है।#WATCH | On hopes for Congress & INDIA alliance for upcoming 2024 polls, Chairman of Indian Overseas Congress, Sam Pitroda says, "I am very hopeful that people of India will respond to the need of the hour for the nation. I am very hopeful that the people of India will think that… pic.twitter.com/e3Z4nvj9hu
— ANI (@ANI) December 26, 2023
'दुनिया की नियति तय कर सकता है भारत'
क्या राम मंदिर है असली मुद्दा- सैम पित्रोदा
#WATCH | On Ram Temple, Chairman of Indian Overseas Congress, Sam Pitroda says, "I'm worried about it because too much importance is given to religion. I see that democracy is being undermined. When the Prime Minister of a country for 10 years does not give a press conference.… pic.twitter.com/765aIzLSzt
— ANI (@ANI) December 26, 2023