Move to Jagran APP

'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' सीएम स्टालिन के बेटे के बिगड़े बोल, दिल्ली से चेन्नई तक सियासी बवाल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान के बाद चेन्नई से लेकर दिल्ली तक सियासी बवाल मच गया है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने इसकी कड़ी आलोचना की है। भाजपा का कहना है कि सनातन धर्म के विरोध का लंबा पैटर्न रहा है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि हम किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 03 Sep 2023 11:02 AM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर चेन्नई से लेकर दिल्ली तक आक्रोश
नई दिल्ली, एएनआई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर दिए बयान पर चेन्नई से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने उदयनिधि स्टालिन (Udhaynidhi Stalin) के बयान (सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए) की आलोचना करते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।

'सनातन विरोध' का रहा है लंबा पैटर्न: शहजाद पूनावाला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान किसी नरसंहार से कम नहीं है। इसका समर्थन कांग्रेस पार्टी के कार्ति चिदंबरम ने किया है। सवाल यह है कि क्या यह 'मोहब्बत की दुकान है या यह नफरत के भाईजान' है? सनातन धर्म के विरोध का लंबा पैटर्न रहा है।

'सनातन धर्म' शाश्वत है: नारायणन तिरुपति

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के बयान पर राज्य भाजपा उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि यह DMK के लिए नया नहीं है। उनके लिए अच्छी चीजें बुरी हैं और बुरी चीजें अच्छी हैं। सनातन धर्म शाश्वत है। 

कैंसर की तरह है डीएमके: तिरुपति

तिरुपति ने कहा कि डीएमके एक सांप्रदायिक पार्टी है, जो मुसलमानों और ईसाइयों के वोट बैंक पर भरोसा करती है, क्योंकि वे धार्मिक रूप से वोट करते हैं। इन समुदायों के वोट उनके संबंधित पूजा स्थलों पर तय होते हैं, जबकि हिंदू इस तरह वोट नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि डीएमके एक कैंसर की तरह है, जिसका इलाज 'सनातन धर्म' के सिद्धांतों से होगा।

सदियों से अस्तित्व में है सनातन धर्म: स्वामी चक्रपाणि

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि सनातन धर्म सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा। आइएनडीआइए गठबंधन से जुड़े लोग पीएम मोदी से नहीं, 'सनातन धर्म' से लड़ रहे हैं। उनका उद्देश्य 'सनातन धर्म' को खत्म करना है। 

'हम स्टालिन की विचारधारा को निशाना नहीं बनाते'

स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि हम कभी भी स्टालिन की विचारधारा को निशाना नहीं बनाते हैं या ईसाई धर्म या इस्लाम पर टिप्पणी नहीं करते हैं, फिर वे 'हिंदू सनातन' को क्यों निशाना बना रहे हैं?

उदयनिधि के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

नागपुर में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस का रुख स्पष्ट है। हम किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते हैं।

लगातार आगे बढ़ रहा सनातन धर्म: विश्व हिंदू परिषद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त सचिव विजय शंकर तिवारी ने कहा कि लोगों को अपनी औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए। 'सनातन' का अर्थ है जो शाश्वत है। 'सनातन' लगातार विकसित हुआ है और आगे बढ़ रहा है।

आइएनडीआइए अपना रुख स्पष्ट करें: शाहनवाज हुसैन

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एमके स्टालिन आइएनडीआइए गठबंधन के एक मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस और आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल अन्य दलों के सदस्यों को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।

'सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं किया जा सकता'

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं किया जा सकता। सनातन धर्म सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा। वह (उदयनिधि स्टालिन) 'सनातन धर्म' का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं। वह जो भी कह रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है।

उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा?

उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' के दौरान कहा कि जिस तरह हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे खत्म करना पड़ता है। ठीक उसी तरह हमें सनातन धर्म को मिटाना है, न कि इसका विरोध करना है।

अपने बयान पर कायम हूं: उदयनिधि

उदयनिधि ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। मैंने उत्पीड़ित और हाशिए पर रहने वाले लोगों की तरफ से बात की है। मैं किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं।