ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती देने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का पलटवार, बोले- किसी और को दे चुनौती
एआईएमआईएम(AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी के राहुल गांधी को चुनौती देने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि आप किसी और को चुनौती दे। सर्वेक्षण बताते हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता 28%-30% है। आप किसी भी गैर-मुस्लिम सीट से लड़ सकते हैं। दरअसल ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 25 Sep 2023 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली, ANI। एआईएमआईएम(AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, 'आप किसी और को चुनौती दे। सर्वेक्षण बताते हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता 28%-30% है। आप किसी भी गैर-मुस्लिम सीट से लड़ सकते हैं।'
मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें....
दरअसल, AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। केरल में राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए ओवैसी ने सोमवार को कहा, 'अबकी बार वायनाड नहीं, अबकी बार हैदराबाद (हैदराबाद से चुनाव लड़ें, वायनाड से नहीं)। आप (राहुल गांधी) बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं। मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें। कांग्रेस के लोग बहुत सी बातें कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं।' बता दें कि ओवैसी ने 25 सितंबर को हैदराबाद में एक सार्वजनिक बैठक में यह बयान दिया है।यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: क्या CM बनना चाहते हैं अजित पवार? डिप्टी सीएम ने खुलकर बताई अपने दिल की बात