Move to Jagran APP

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ 400 पन्नों की 'चार्जशीट', बघेल सरकार पर BJP ने दागे सवालों के बाण

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है। बघेल सरकार को घेरते हुए संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर 600 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 26 Sep 2023 02:50 PM (IST)
Hero Image
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है।(फोटो सोर्स: जागरण)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इस साल के अंतिम महीनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों में कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।

मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है। वहीं, संवाददाता सम्मेलन के जरिए संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना भी साधा।

संबित पात्रा ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस झूठे वादों को ढोल पीट रही है। मैं कांग्रेस को आज आईना दिखाने आया हूं। मैं कांग्रेस के खिलाफ 400 पन्नों का आरोप पत्र लेकर आपके सामने हूं। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने 316 वादे किए थे, जिसे पूरे नहीं किए गए।

कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही: संबित पात्रा

बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने बघेल सरकार पर 600 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। वहीं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है।

किसानों को नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ

मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लाखों किसान छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हुए मगर वो  स्थ्यापित (वेरिफाइड) नहीं हो सके। आज छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी जी के किसान सम्मान निधि के छह हजार प्रति वर्ष से वंचित है। अन्नदाता तक पैसे कैसे नहीं पहुंचे वो कांग्रेस ने किया है।

'ठगेश सरकार' ने किसानों को लाभ से किया वंचित: भाजपा 

संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा,"छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'ठगेश सरकार' ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये से वंचित कर दिया।"

संबित पात्रा ने आगे कहा,"छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। कोविड के दौरान एकत्र किया गया उपकर (सेस) कहां है? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत यौन उत्पीड़न के कई मामलों में कार्रवाई नहीं की गई है।”

यह भी पढ़ें: CM बघेल करेंगे छत्तीसगढ़ के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का लोकार्पण, 141 करोड़ रुपये की लागत से हुआ तैयार