आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरेगा विपक्ष, जम्मू-कश्मीर का बजट होगा पेश
सोमवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। आठ अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में विपक्ष महंगाई बेरोजगारी कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दरों में कमी जैसे मुद्दे उठा सकता है।
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 12:33 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है जो आठ अप्रैल तक चलेगा। इसमें विपक्ष बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दरों में कमी और यूक्रेन में भारतीय छात्रों के फंसने समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है। वहीं, सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर बजटीय प्रस्तावों को संसद की मंजूरी और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करना है।
जम्मू-कश्मीर के लिए बजट होगा पेशवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करेंगी। सदन में इस पर दोपहर के भोजन के बाद चर्चा की जा सकती है। सरकार ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक को भी लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है। 29 जनवरी से 11 फरवरी तक बजट सत्र के पहले चरण में दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की गई थी।
साथ-साथ चलेगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाहीइस बार कोविड के हालात में काफी सुधार आने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से साथ-साथ चलेगी। बजट सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय आरंभ हो रहा है जब कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है।
एक फरवरी को पेश हुआ था बजट
बजट सत्र का पहला चरण संसद के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा एवं राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के अभिभाषण से 29 जनवरी को शुरू हुआ था। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया था। सीतारमण ने एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और केंद्रीय बजट पर चर्चा हुई थी।सोनिया के आवास पर रणनीति पर चर्चा
बजट सत्र के मद्देजनर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, 'हमने बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। हम सत्र के दौरान जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ समन्वय से काम करेंगे।'उछाले जाएंगे ये मुद्दे
उन्होंने कहा, 'यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी, महंगाई, बेरोजगारी, कामगार, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि उन मुद्दों में शामिल हैं, जिन्हें इस सत्र में उठाया जाएगा।' यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी पर विपक्ष द्वारा सरकार से बयान की मांग किए जाने की भी संभावना है।कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं हुए राहुलसंसदीय रणनीति समूह की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता एके एंटनी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं थे। मनमोहन सिंह खराब सेहत के कारण सम्मिलित नहीं हो सके।