Disappearing Azad Party के और नेता मंगलवार को कांग्रेस के पाले में लौट आएंगे: जयराम रमेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि मंगलवार को गुलाम नबी आजाद की पार्टी के और नेता अपनी छुट्टी समाप्त कर अपने मूल स्थान पर वापस लौट आएंगे। इस दौरान उन्होंने आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी को डिसअपीयरिंग आजाद पार्टी कहा।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 16 Jan 2023 02:47 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सोमवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (Democratic Azad Party) यानी डीएपी के और नेता मंगलवार को कांग्रेस के पाले में लौट आएंगे।
17 नेताओं ने नए साल पर 'आजाद' को छोड़ा
इस महीने की शुरुआत में, जम्मू-कश्मीर में डीएपी के 17 नेताओं, जिनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और पीरज़ादा मोहम्मद सईद शामिल थे, ने कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता आज़ाद को छोड़ दिया था और कांग्रेस के खेमे में लौट आए थे। इन नेताओं का कांग्रेस द्वारा वापस स्वागत किया गया, जिसमें कहा गया कि वे 'दो महीने के लिए छुट्टी' पर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu Politics: आजाद को अपनों से ही चुनौती, एक के बाद एक सदस्य छोड़ रहे पार्टी
''अपने मूल स्थान पर कल लौट आएंगे कांग्रेस के और नेता''
रमेश ने एक ट्वीट में कहा, "कल डीएपी-डिसअपीयरिंग आजाद पार्टी के और नेता अपनी अनुपस्थिति की छुट्टी समाप्त कर देंगे और अपने मूल स्थान पर लौट आएंगे।"
उन्होंने कहा कि जम्मू से खबर आने की उम्मीद है, जो 19 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए तैयार है।Tomorrow more leaders from DAP-Disappearing Azad Party will end their leave of absence and return to where they belong. Expect news from Jammu which is all set to welcome #BharatJodoYatra on Jan 19th.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 16, 2023
26 अगस्त 2022 को 'आजाद' ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
बता दें, गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सोनिया गांधी को एक चिट्ठी भी लिखी , जिसमें राहुल गांधी पर निशाना साधा गया था। आजाद ने सोनिया को भेजी पांच पन्नों की चिट्ठी में लिखा- मैंने भारी मन से कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले नेतृत्व को कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad Quits Congress: गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखी 5 पन्नों की चिट्ठी