Shakti Row: 'उस शक्ति को मैं पहचानता हूं...', सियासी संग्राम के बीच 24 घंटे के अंदर आई राहुल गांधी की सफाई
Shakti Row लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की शक्ति टिप्पणी को लेकर बड़े पैमाने पर सियासी घमासान मचा हुआ है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी न किसी तरह शब्दों के अर्थ को बदलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उस शक्ति को पहचानता हूं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी को लेकर बड़े पैमाने पर सियासी घमासान मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने उनके इस बयान की निंदा की है। वहीं, पीएम मोदी ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए हर बेटी शक्ति का रूप है और मैं अपनी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का लगाया आरोप
वहीं, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी न किसी तरह शब्दों के अर्थ को बदलने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।
राहुल गांधी ने शक्ति पर दी सफाई
राहुल गांधी ने अपनी शक्ति टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि वह एक ऐसी शक्ति है, जिसने आज के समय में भारत की आवाज, भारत की संस्थाओं, CBI, IT, ED, चुनाव आयोग, भारत के उद्योग जगत और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को अपने चंगुल में दबोच लिया है। उन्होंने कहा कि उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिए जाते हैं, जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफा दिया जाता है, जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है।मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2024
जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।
वह एक ऐसी शक्ति…
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के 'शक्ति' प्रदर्शन पर सियासी संग्राम, BJP ने बताया सनातन का अपमान
भ्रष्टाचार और असत्य की शक्तिः राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि उस शक्ति को मैं पहचानता हूं, उस शक्ति को पीएम मोदी भी पहचानते हैं। वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है। वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब जब मैं उसके खिलाफ आवाज उठाता हूं। केंद्र सरकार को यह अच्छा नहीं लगता है।यह भी पढ़ेंः Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा संपन्न, राहुल गांधी बोले- भाजपा में संविधान बदलने की हिम्मत नहीं