Move to Jagran APP

जब गौतम अदानी के घर शरद पवार और अमित शाह की हुई बैठक, NCP नेता ने खुद किया खुलासा

Maharashtra politics एनसीपी (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार ने एक बड़ा कबूलनामा किया है। शरद पवार ने स्वीकार किया है कि उद्योगपति गौतम अदाणी के घर पर भाजपा और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई थी। अजित पवार ने दावा किया था कि जब उन्होंने 2019 में भाजपा के साथ जाने का फैसला लिया तो भाजपा और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई थी और गौतम अदाणी भी मौजूद थे।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 15 Nov 2024 02:32 PM (IST)
Hero Image
Maharashtra politics शरद पवार का बड़ा दावा।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra politics महाराष्ट्र चुनाव में सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। इस बीच एनसीपी (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार ने एक बड़ा कबूलनामा किया है। शरद पवार ने स्वीकार किया है कि उद्योगपति गौतम अदाणी के घर पर भाजपा और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई थी। 

अजित पवार ने किया था दावा

दरअसल, अजित पवार ने हाल ही में दावा किया था कि जब उन्होंने 2019 में भाजपा के साथ जाने का फैसला लिया तो भाजपा और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई थी और गौतम अदाणी भी मौजूद थे। हालांकि, शरद पवार ने बैठक की बात मानी है, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें अदाणी मौजूद नहीं थे।

गौतम अदाणी के घर NCP नेताओं की बैठक

द न्यूज मिनट को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि बैठक में अमित शाह और अजित पवार थे। ये बैठक अजित पवार के 2019 में भाजपा के साथ सरकार बनाने से पहले हुई थी। उस समय अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन सरकार कुछ घंटे ही चल सकी थी।

शरद पवार ने बताया क्यों हुए तैयार

शरद पवार ने बताया कि उनकी पार्टी के नेताओं ने कहा था कि भाजपा ने भरोसा दिया है कि अगर वो उनके साथ मिल जाएंगे तो केंद्रीय एजेंसियों के सारे केस खत्म हो जाएंगे। पवार ने कहा कि पहले उन्होंने मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें भाजपा पर वादा निभाने का भरोसा नहीं था। इसके बाद नेताओं ने कहा कि हम बैठक करते हैं और उन्हीं के मुंह से सुन लेते हैं। 

इसके बाद अदाणी के घर पर डिनर पार्टी में सभी नेता शामिल हुए और यहां अमित शाह भी थे। हालांकि, अदानी इस बैठक में बैठक में थे, लेकिन राजनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं थे।