'शिवसेना में बगावत के बारे में उद्धव ठाकरे को दी थी चेतावनी', अजित पवार का बड़ा बयान
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी के कुछ अन्य लोगों ने तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनकी पार्टी शिवसेना में संभावित विद्रोह के बारे में आगाह किया था।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 04 Feb 2023 10:15 AM (IST)
पुणे, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी के कुछ अन्य लोगों ने तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनकी पार्टी शिवसेना में संभावित विद्रोह के बारे में आगाह किया था, लेकिन पवार को पूरा भरोसा था कि उनके विधायक कोई ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे।
ठाकरे के खिलाफ जब की बगावत
बता दें कि पिछले साल जून में शिवसेना के विधायकों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी, जिसके बाद महा विकास अघडी (एमवीए) की गठबंधन सरकार गिर गई। इन विधायकों ने ठाकरे से बगावत कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर काम किया।
Budget Session 2023: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
ठाकरे को दी थी सूचना
3 जनवरी को हुए एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान अजीत पवार से जब पूछा गया कि क्या एमवीए सरकार के लोगों को शिवसेना में विद्रोह के बारे में कोई आभास था? इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि उन्हें पहले से संकेत मिल रहे थे, जिसके बाद ठाकरे को इसको लेकर सूचित किया गया था। एनसीपी नेता ने कहा, 'शरद पवार ने खुद ठाकरे को सूचित किया था।
पवार ने ठाकरे को फोन भी किया था और उन्हें शिवसेना में संभावित विद्रोह को लेकर बताया था। हालांकि, उद्धवजी ने कहा था कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा है और उन्हें विश्वास है कि वे इस तरह का कोई कदम नहीं उठाएंगे।'अजीत पवार ने दावा किया, 'मैंने उद्धवजी को इसके बारे में चेतावनी दी थी। उद्धवजी ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा ही सुना है और मुझसे कहा है कि वह एकनाथ शिंदे से बात करेंगे। उन्होंने कहा था कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है और वह इसे सुलझा लेंगे।'