पीएम मोदी की पीठ पर हाथ और I.N.D.I.A की प्रेस कॉन्फ्रेंस से 'गायब', विपक्षी एकता को झटका देंगे शरद पवार?
एनसीपी चीफ शरद पवार I.N.D.I.A नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस से नदारद दिखे। दरअसल मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद I.N.D.I.A नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। हालांकि इस दौरान शरद पवार नहीं दिखाई दिए। इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हाल ही में शरद पवार ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया था। (जागरण ग्राफिक्स)
By Manish NegiEdited By: Manish NegiUpdated: Thu, 03 Aug 2023 10:36 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। साल 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को हराने के लिए तमाम विपक्षी दलों ने मिलकर आईएनडीआईए गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन में कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, सपा, डीएमके और टीएमसी जैसी कई प्रमुख पार्टियां शामिल हैं। आईएनडीआईए के नेता तमाम मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं।
हाल ही में आईएनडीआईए के नेताओं ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर राज्य का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। विपक्षी नेताओं ने बुधवार को मणिपुर दौरे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी चीफ शरद पवार, AAP नेता संजय सिंह, सपा नेता रामगोपाल यादव समेत आईएनडीआईए के कई नेता मौजूद थे।
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से मणिपुर में अविलंब शांति और सदभाव बहाली के लिए उनसे तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर संसद में बयान देने और शांति बहाली के लिए तत्काल मणिपुर का दौरा करने का निर्देश देने की मांग की। इस मुलाकात के दौरान तो विपक्षी दलों के नेता एकजुट दिखे, लेकिन बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी आईएनडीआईए नेताओं को उम्मीद नहीं थी।
गच्चा दे गए शरद पवार!
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद खरगे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएनडीआईए के कई नेता मौजूद थे, लेकिन शरद पवार नदारद थे। कांग्रेस अध्यक्ष अगल-बगल झाकने लगे, उन्हें लगा कि शरद पवार आते ही होंगे, लेकिन शरद पवार पीसी में नहीं आए। हालांकि, राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान वो प्रतिनिधिमंडल के साथ थे।