नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है। विपक्षी दल
राकांपा (NCP) में फूट पड़ चुकी है। राजनीतिक घटनाक्रम के चलते विपक्ष के नेता अजित पवार ने बीते रविवार (2 जुलाई) को NCP के अंदर दरार पैदा कर दी।
एक समय था जब ऐसा कहा जाता था कि NCP के नेता शरद पवार के बाद अजित पवार ही NCP में उनकी जगह पर पार्टी को संभालेंगे। लेकिन जब साल 2019 में अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के पास पहुंच गए और उनकी सरकार में शामिल हो गए और मंत्री पद की शपथ भी ले ली तो इसके बाद से ही शरद पवार और अजित पवार के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी। शपथ लेने के ठीक अगले ही दिन
अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया और वापस NCP में शामिल हो गए थे।
इस घटनाक्रम के बाद से लगातार चाचा-भतीजे के बीच तनातनी का माहौल देखा जाता रहा है। शरद पवार का भरोसा अजित पवार से उठने लगा और उन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया। इन सबके बाद चाचा-भतीजे के रिश्ते में फूट पड़ती हुई दिखाई देने लगी। जिसके बाद बीते रविवार (2 जुलाई) को वह फिर से NDA सरकार में शामिल हो गए। NDA सरकार में अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
महाराष्ट्र विधानसभा में बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अजित पवार एक मजबूत राजनीतिक परिवार से आते हैं। यहां, हम आपको उनके पारिवारिक इतिहास के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
अजित पवार के पिता अनंतराव पवार
अजित पवार के पिता का नाम अनंतराव पवार था। अनंतराव पवार बॉम्बे में राजकमल स्टूडियो में काम करते थे।इसके अलावा उनके एक बड़े भाई जिनका नाम श्रीनिवास है, जो व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। खबरों के अनुसार अजित पवार की बहन विजया पाटिल का साल 2017 में निधन हो गया था।
अजित पवार के दादा का नाम गोविंदराव पवार था। जो बारामती सहकारी व्यापार से जुड़े हुए थे। अजित पवार की दादी खेतों की देखभाल करती थीं।अजित के चाचा शरद पवार महाराष्ट्र के 6 बार के विधायक, 4 बार के मुख्यमंत्री, 6 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। जब अजित पवार स्कूल जाया करते थे, तब पूरे महाराष्ट्र में शरद पवार को एक बड़े नेता के रूप में पहचान मिल चुकी थी। उस दौरान, शरद पवार
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से जुड़े हुए थे। अजित पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले सांसद हैं।
बता दें कि अजित पवार की शादी सुनेत्रा पवार से हुई थी। सुनेत्रा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पदम सिंह बाजीराव पाटिल की बेटी हैं। अजित और सुनेत्रा के दो बेटे हैं जिनका नाम जय पवार और पार्थ पवार है। जय व्यवसाय में शामिल हैं और पार्थ ने राजनीति में कदम रखा था। जानकारी के अनुसार जय पवार ने महाराष्ट्र के मावल निर्वाचन क्षेत्र से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
राजनीतिक घटनाक्रम
राकांपा नेता अजित पवार ने बीते रविवार
(2 जुलाई) को ही अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। अजित यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में NDA सरकार में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार, अजित पवार के पास राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है।
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं शरद पवार और अजित पवार के परिवार की पूरी कहानी और उनके परिवार में कितने सदस्य हैं और कौन-कौन शामिल है।
कौन हैं शरद पवार?
शरद पवार
(who is sharad pawar) को भारत की राजनीति में चाणक्य भी कहा जाता है। कहते हैं कि शरद पवार किसी भी राजनीतिक घटना को भांप लेते हैं। फिलहाल पवार NCP के प्रमुख हैं। इस समय शरद पवार अपने ही भतीजे अजित पवार की बगावत के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। शरद पवार ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सदाशिव शिंदे की बेटी प्रतिभा से शादी की थी। हालांकि प्रतिभा पवार राजनीति से दूर थीं, लेकिन NCP में वो दखल देती रहती थीं।
शरद पवार अपनी लिखी हुई किताब में बताते हैं कि कैसे 2019 में जब अजित पवार ने बीजेपी को समर्थन दिया था तब उनकी पत्नी प्रतिभा के ही कहने पर वह NCP में वापस लौट आए थे। शरद लिखते हैं कि प्रतिभा से मिलने के बाद अजित ने माफी भी मांगी थी और BJP से समर्थन वापस लेने को राजी हो गए थे।
कौन थे शरद पवार के पिता?
NCP नेता शरद पवार के पिता गोविंद राव पवार
(Govind Rao Pawar) गन्ने की खेती का काम करते थे। वह शिक्षित नहीं थे, लेकिन उनके तेज दिमाग और किसानों के लिए अच्छी सोच से हर कोई उनसे काफी प्रभावित था। उन्होंने पूरे बारामती के गन्ना उत्पादकों को एकजुट किया और एक सहकारी समिति बनाई।
उनके लिए यह एक बड़ी सफलता थी और आस-पास के अन्य जिलों में भी सहकारी गतिविधि फैलने लगी। जिसके बाद साख समितियां और चीनी सहकारी कारखाने शुरू किए गए। लंबे समय तक गोविंद राव गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर भी रहे।
मां हैं मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत- शरद पवार
शरद पवार की मां का नाम शारदाबाई
(Shardabai Pawar) था। वह बच्चों की शिक्षा के लिए काफी जागरुक थीं। वह चाहती थीं कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। पवार ने अपनी आत्मकथा में मां के बारे में खूब जिक्र किया है। शरद पवार ने अपनी मां को अपना प्रेरणास्रोत बताया है।
अपनी किताब में पवार ने लिखा है कि उनकी मां महिलाओं के लिए एक नाइट स्कूल और एक नाइट क्लिनिक भी चलाती थीं। ब्रिटिश शासन के दौरान जिला अधीक्षक ने मेरी मां को बारामती महिला उत्कर्ष समिति में नियुक्त किया था। शारदाबाई पवार परिवार की पहली महिला सदस्य थीं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था। बात करें शरद पवार के भाई बहनों के बारे में तो शरद के माता-पिता गोविंद राव पवार और शारदाबाई के कुल 11 बच्चे थे।
शरद पवार ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि मेरी मां 11 बच्चों और पति की देखरेख के अलावा खेतों की भी देखभाल करती थीं। सार्वजनिक जीवन में भी वह उतनी ही सक्रिय थीं। पवार अपने 11 भाई-बहनों में 9वें नंबर पर थे। उन्होंने अपनी आत्मकथा में इसका जिक्र किया है।
उन्होंने लिखा है कि मां शारदा बाई 12 दिसंबर, 1911 को कोल्हापुर के नजदीक एक गरीब किसान परिवार में पैदा हुई थीं। मां-बाप उन्हें पढ़ाना चाहते थे, इसलिए पुणे में लड़कियों के हॉस्टल ‘सेवा सदन’ में रहकर उन्होंने 7वीं तक पढ़ाई की। इस उम्र में उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई। जिसके बाद उनकी पढ़ाई लिखाई का जिम्मा उनकी बड़ी बहन के पति श्रीपत राव जादव ने उठाया। सातवीं तक पढ़ने के बाद सेवा सदन में ही उन्होंने काम शुरू किया। समाज सुधारक रमाबाई रानाडे ने ये संस्था लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से 1915 में शुरू की थी। 1926 में शारदा की शादी गोविंद राव से हो गई।
शरद पवार का परिवार
अजित पवार (Ajit Pawar)
महाराष्ट्र ने नव नियुक्त
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बड़ी बगावत करते हुए पार्टी को दो धड़ों में तोड़ दिया है। अजित पवार के साथ NCP के कुल 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। राजनीति के बीच अजित पवार को ऐसा लगने लगा था कि उनके चाचा शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को ज्यादा तवज्जो दे रहे थे।यहीं कारण रहा कि अजित पवार ने NDA में शामिल होने का फैसला किया। अजित पवार 90 के दशक से ही राजनीति में सक्रिय हैं। वो 5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने हैं। शरद पवार के बाद अजित को ही NCP प्रमुख पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जाता था।
अप्पा साहेब (Appa Saheb)
शरद पवार के बड़े भाई अप्पा साहेब का निधन हो चुका है। अप्पा साहेब के दो बच्चे हैं। राजेंद्र और रंजीत। राजेंद्र कृषि के क्षेत्र में व्यवसाय करते हैं, जबकि रंजीत वाइन इंडस्ट्री में हैं। राजेंद्र के बेटे रोहित भी राजनीति में है। वह पुणे जिला परिषद के सदस्य हैं।
अनंतराव पवार (Anantrao Pawar)
शरद पवार के दूसरे बड़े भाई अनंतराव का भी निधन हो चुका है। अनंतराव के तीन बच्चे श्रीनिवास, अजित पवार और विजया पाटिल हैं। अजित पवार अनंतराव के ही बेटे हैं। जो हाल ही में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बने हैं।
सुप्रिया सुले (Supriya Sule)
NCP प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी NCP की सांसद हैं और पार्टी की नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं। अजित पवार की बगावत के बुरे दौर में वह अपने पिता शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं। सुप्रिया सुले 2006 में राज्यसभा सांसद बनी थीं। 3 साल तक राज्यसभा में रहने के बाद 2009 में उन्होंने पहली बार बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ा था। 2009 के बाद 2014 और 2019 में भी सुप्रिया बारामती से लोकसभा सांसद हैं। सुप्रिया ने 1991 में सदानंद बालचंद्र सुले से शादी की थी। दोनों का एक बेटा- विजय और बेटी- रेवती हैं।
कौन हैं रोहित पवार? (Rohit Pawar)
इस समय रोहित पवार का भी नाम महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा में है। बता दें कि रोहित महाराष्ट्र के कर्जत- जामखेड से NCP के विधायक हैं। रोहित पवार शरद पवार के भाई अप्पासाहेब के बेटे राजेंद्र पवार के बेटे हैं। इस तरह रोहित पवार शरद पवार के पोते हुए। रोहित पवार बारामती एग्रो के CEO भी हैं। रोहित शरद पवार, अजित पवार और सुप्रिया सुले की तरह राजनीति में सक्रिय हैं।
शरद पवार के साथ हैं रोहित
NCP प्रमुख शरद पवार को उनके खुद के भतीजे अजित पवार ने धोखा दिया है। वहीं दूसरी तरफ हैं रोहित पवार। विधायक रोहित पवार
(Rohit Pawar) ने सोमवार को दावा किया कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी को तोड़ने की बीजेपी की ‘मंशा’ का अंदाजा था, लेकिन उन्हें अजित पवार
(Ajit Pawar) के इस तरह सत्तारूढ़ गठबंधन से हाथ मिलाने के कदम की कोई जानकारी नहीं थी।रोहित ने कहा कि वह पूरी तरह से NCP प्रमुख शरद पवार के साथ खड़ें हुए हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित पवार ने कहा कि हमें अजित पवार के BJP से हाथ मिलाने की कोई भनक तक नहीं थी, लेकिन इस बात का अंदाजा जरूर था कि भाजपा, NCP को तोड़ना चाहती है।
कौन हैं पार्थ पवार? (Parth Pawar)
पार्थ पवार शरद पवार के भतीजे अजित पवार के बेटे हैं। पार्थ पवार भी राजनीति में काफी सक्रिय हैं। पार्थ पवार ने पिछले चुनाव में राज्य की मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन उस दौरान उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद से पार्थ पॉलिटिक्स में सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं।