Move to Jagran APP

NCP: शरद पवार ने केरल के विधायक थॉमस को पार्टी की कार्यकारी समिति से हटाया, गंभीर अनुशासनहीनता का दिया हवाला

NCP प्रमुख शरद पवार ने गंभीर अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक थॉमस के थॉमस को अपनी कार्यकारी समिति से हटा दिया। राकांपा ने पार्टी के विधायक के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई तब की है जब एक दिन पहले थॉमस ने अपनी ही पार्टी के कुछ सदस्यों से जान को खतरा होने को लेकर राज्य के पुलिस प्रमुख को शिकायत दी।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 08 Aug 2023 09:14 PM (IST)
Hero Image
शरद पवार ने विधायक थॉमस के थॉमस को अपनी कार्यकारी समिति से हटा दिया।
तिरुअनंतपुरम, पीटीआई। राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने गंभीर अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक थॉमस के थॉमस को अपनी कार्यकारी समिति से हटा दिया। थॉमस केरल विधानसभा में कुट्टनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अनुशासनहीनता का लगा आरोप

राकांपा केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ का हिस्सा है। पवार ने थॉमस को भेजे एक पत्र में कहा कि आपके द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष के अधिकार की खुलकर अवहेलना करने तथा पार्टी के सदस्यों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना आरोप लगाने तथा पार्टी में अपने पद का दुरुपयोग कर झूठी शिकायतें दर्ज कराने से जनता तथा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा में पार्टी की छवि खराब हो रही है। आपकी ओर से की जा रही गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए, मैं आपको राकांपा की कार्यकारी समिति से हटाता हूं।

राकांपा ने पार्टी के विधायक के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई तब की है जब एक दिन पहले थॉमस ने अपनी ही पार्टी के कुछ सदस्यों से जान को खतरा होने को लेकर राज्य के पुलिस प्रमुख को शिकायत दी। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष पी सी चाको ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे मूर्खतापूर्ण करार दिया है