महाराष्ट्र में हो गया, दिल्ली में क्या होगा? सुप्रिया सुले ने 15 दिन पहले कर दी थी दो 'धमाकों' की भविष्यवाणी
Maharashtra Politics शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने 15 दिन पहले ही दिल्ली और महाराष्ट्र में दो राजनीतिक विस्फोट की भविष्यवाणी कर दी थी। बता दें कि शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का एळान किया है।
By Manish NegiEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 03 May 2023 10:02 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष के पद से शरद पवार ने इस्तीफा देने का एलान कर दिया। अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ (लोग मेरे साथी) के लोकार्पण के मौके पर पवार ने अचानक इस्तीफे का एलान कर दिया। महाराष्ट्र की राजनीति में हुए नए बदलाव के बीच एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का एक बयान याद आ रहा है।
15 दिन में होंगे दो राजनीतिक विस्फोट: सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने 15 दिन पहले महाराष्ट्र और दिल्ली में दो राजनीतिक विस्फोट की भविष्यवाणी की थी। सुप्रिया ने संकेत दिया था कि अगले 15 दिन में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। इनमें से एक दिल्ली में और एक महाराष्ट्र में होगा। शरद पवार के इस्तीफे को महाराष्ट्र की राजनीति में वही विस्फोट माना जा रहा है। अब सवाल उठता है कि दिल्ली की राजनीति में क्या बड़ा होने वाला है।
फूट-फूटकर रोने लगे कार्यकर्ता
मुंबई में यशवंतराव चह्वाण प्रतिष्ठान के सभागार में शरद पवार के अचानक एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के एलान से कई लोग हैरान रह गए। शरद के इस्तीफे का एलान करते ही कई नेता और कार्यकर्ता रोने लगे। इस दौरान उन्हें मनाने की कोशिश भी की गई। तीन दिन पहले ही पवार ने मुंबई में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के एक शिविर में कहा था कि अब रोटी पलटने का वक्त आ गया है। तब उनके इस वक्तव्य की चर्चा तो हुई थी, लेकिन किसी को अनुमान नहीं था कि वह स्वयं के ही पद छोड़ने का संकेत दे रहे हैं।#WATCH | Mumbai: NCP chief Sharad Pawar leaves from his residence.
Sharad Pawar announced yesterday that he has decided to resign from the post of NCP president. pic.twitter.com/92ltFnWcpb
— ANI (@ANI) May 3, 2023
धरने पर कार्यकर्ता
पवार के करीबी समझे जाने वाले पूर्व मंत्री जीतेंद्र आह्वाड ने रोते हुए ही उनसे अपना निर्णय वापस लेने की मांग की। पार्टी के कई कार्यकर्ता यशवंतराव चह्वाण प्रतिष्ठान की सीढ़ियों पर ही धरना देकर बैठ गए। शाम करीब चार बजे सुप्रिया सुले ने अपने मोबाइल फोन को स्पीकर पर डालकर पिता शरद पवार से बात की और पवार ने भी कार्यकर्ताओं को नाश्ता-भोजन करने और घर जाने का निर्देश दिए। कार्यकर्ता लगातार ‘शरद पवार इस्तीफा वापस लो’ का नारा लगा रहे थे।