Move to Jagran APP

Karnataka: कर्नाटक चुनाव की सियासी जंग पर बोले पवार, 'हैरान हूं की PM मोदी धार्मिक नारे लगा रहे हैं'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। पवार ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए हैं।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 08 May 2023 10:46 AM (IST)
Hero Image
Karnataka: कर्नाटक चुनाव की सियासी जंग पर बोले पवार, 'हैरान हूं की PM मोदी धार्मिक नारे लगा रहे हैं'
मुंबई, एजेंसी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियां जमकर बयानबाजी कर रही है। इस कड़ी में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान 'धार्मिक' नारे लगाए, जहां 10 मई को मतदान होना है।'

पवार का तंज

पवार ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि 'मुझे आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए हैं। हमने धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा को स्वीकार कर लिया है। जब आप चुनाव में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है।' उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के समय हम लोकतांत्रिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं।'

कांग्रेस ही आएगी सत्ता में 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर भविष्यवाणी करते हुए पवार ने कहा कि यहां कांग्रेस ही सत्ता में आएगी। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। पवार ने हाल ही में एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के कई बार आग्रह करने के बाद वह फिर से पद पर बने रहने के लिए सहमत हुए।

बारसु गांव का दौरा करेंगे पवार

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के बारसु गांव में चल रहे आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर, एनसीपी नेता ने कहा कि वह उस जगह का दौरा करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि 'मैंने बारसू ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। मैं विशेषज्ञों के साथ एक और बैठक करूंगा। मुझे लगता है कि ग्रामीणों को भरोसे में लेकर इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।'