2015 में वायरल हुआ शशि थरूर का वीडियो बना हुआ है चर्चा का विषय, पीएम मोदी ने भी की थी इस भाषण की तारीफ
Shashi Tharoor कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर बेबाकी से बोलने के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं बेबाक बयानों और भाषणों के कारण वह अक्सर खबरों में बने रहते हैं। वहीं इन दिनों उनका 2015 में वायरल हुआ वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
By Ashisha Singh RajputEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 06:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर अक्सर खबरों का हॉट टॉपिक बने रहते हैं। इन दिनों उनका 2015 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्रिटेन से सबसे अमीर देश पर कब्जे के लिए मुआवजा मांग रहे हैं। इस भाषण के लिए पीएम मोदी ने भी उस समय थरूर की तारीफ की थी।
शशि थरूर का वायरल भाषण
28 मई 2015 में राजनीतिक गलियारों का शोर शशि थरूर के कारण एक बार जोर पकड़ा था। ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी में 'भारत में ब्रिटिश राज' विषय पर थरूर का दिया गया भाषणा उस समय खूब सुर्खियां बटोरा था। 2015 के बाद यह वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। शशि थरूर ने अपने
इस भाषण में कहा था कि ब्रिटेन ने भारत में 200 साल तक राज किया और इससे भारत को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जानी चाहिए।
बेहद जोश और आक्रामक तरह से उन्होंने इसमें आगे जोड़ा कि उपनिवेश शासन की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। इसका प्रमाण है कि जिस दौरान ब्रिटेन में औद्योगीकरण की लहर चल रही थी, उसी दौरान भारत में उद्योगों को खत्म करने की मुहिम चलाई जा रही थी।'
थरूर के भाषण में दिए गए तर्कों और बयानों पर एक तरफ वहां बैठे ब्रिटेन के वक्ताओं का मुंह बन गया था तो वहीं दूसरी तरफ थरूर की बातें सुनकर पूरे हॉल में तालियां गूंजने लगी थीं।