'भाषण अच्छा था लेकिन...', शशि थरूर ने PM मोदी के संबोधन के बाद मनमोहन सिंह को क्यों किया याद?
संसद के विशेष सत्र के दौरान पीएम मोदी ने संविधान निर्माताओं से लेकर संसद कवर करने वाले पत्रकारों तक का जिक्र किया। पीएम मोदी के इस भाषण को विपक्षी नेता भी बड़े गौर से सुन रहे थे। पीएम मोदी के भाषण के कांग्रेस सासंद शशि थरूर भी मुरीद हो गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण काफी अच्छा था।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 18 Sep 2023 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। PM Modi Parliament Speech। संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी ने आखिरी बार पुराने संसद भवन से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आजादी के बाद से लेकर अब तक पुराने संसद भवन में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं पर देशवासियों का ध्यान खींचा।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने संविधान निर्माताओं से लेकर संसद कवर करने वाले पत्रकारों तक का जिक्र किया। पीएम मोदी के इस भाषण को विपक्षी नेता भी बड़े गौर से सुन रहे थे। पीएम मोदी के भाषण के कांग्रेस सासंद शशि थरूर भी मुरीद हो गए।
पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोले शशि थरूर
कांग्रेस नेता ने कहा, "पीएम मोदी का भाषण काफी अच्छा था उन्होंने संसद में भाषण के दौरान कई अच्छी बातें कहीं। हालांकि, शशि थरूर ने ये भी कहा कि वो अपने भाषण के दौरान में 'चयनात्मक' भी थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में नोटबंदी जैसे फैसले भी लिए गए, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने नहीं किया।
वहीं, उन्होंने उन अधिकारों का भी जिक्र नहीं किया जो यूपीए सरकार के दौरान लोगों को दिए गए थे। मनमोहन सिंह सरकार के दौरान लोगों को सूचना का अधिकार कानून, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा जैसी सुविधाएं मिली,जिसका जिक्र पीएम मोदी ने नहीं किया।