Congress President Election: शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस ने देश को अच्छी तरह से चलाया, पार्टी में बदलाव की जरूरत
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और सांसर शशि थरूर ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को अच्छी तरह से चलाया है। पार्टी के पास अनुभवी लोग हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
By Sonu GuptaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:53 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और सांसर शशि थरूर ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को अच्छी तरह से चलाया है। पार्टी के पास अनुभवी लोग हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को 2024 के चुनाव के बाद विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने देश को अच्छी तरह से चलाया है, हमारे पास अनुभवी लोग हैं।'
मतदाताओं के भरोसे को जीतने के लिए ताकत दिखाने की जरूरत
थरूर ने आगे कहा कि हमें मतदाताओं के भरोसे को फिर से जीतने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हम मतदाताओं को दिखाना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी कामयाब है। पीछली लोकसभा के चुनावों में हमें सिर्फ 19 प्रतिशत ही वोट मिले थे। हमें उन वोटर्स को अपने साथ लाना है, जो पिछले दो चुनावों से हमारे साथ नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को इसके लिए आकर्षक और आत्मविश्वास होने की जरूरत है ताकि मतदाता हमें अपना विश्वास दे सकें।
यह भी पढ़ें- खड़गे बनाम थरूर हुआ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सभी राज्यों में बनाए गए 67 बूथ
कांग्रेस पार्टी में बदलाव की जरूरत
AICC के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थरूर ने कहा कि हमारी पार्टी को बदलाव की जरूरत है और मुझे लगता है कि मैं ही पार्टी में बदलाव ला सकता हूं। थरूर ने इस दौरान केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'भाजपा को विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें वहीं बैठना होगा।
थरूर को मिल रहा समर्थन
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवारा शशि थरूर को कांग्रेस नेताओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है। पार्टी के नेता और सांसद कार्ति चितंबरम ने शनिवार को थरूर को अपना समर्थन दिया। उन्होंने अपना समर्थन देते हुए कहा कि पार्टी में सुधार लाने वाले लोगों की तत्काल जरूरत है। मालूम हो कि कार्ति चितंबर से पहले भी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने थरूर को अपना समर्थन दे चुके हैं।