Shekhar Suman joins BJP: 'कथनी और करनी में होता है अंतर', भाजपा में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने ऐसा क्यों कहा?
लोकप्रिय अभिनेता और टीवी होस्ट शेखर सुमन (Shekhar Suman) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल तक उन्हें यह नहीं पता था कि वह यह कदम उठाएंगे। उन्होंने इस निर्णय के लिए भगवान को धन्यवाद भी दिया। मालूम हो कि शेखर सुमन का राजनीति में यह पहला कदम नहीं है।
कहने और करने में होता है अंतरः शेखर सुमन
#WATCH | Actor Shekhar Suman joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/Y1izO3Fp6X
— ANI (@ANI) May 7, 2024
कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जीवन में बहुत सी चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया। एक व्यक्ति अपने शब्दों पर बहुत निर्भर करता है और एक समय के बाद शब्दों का कोई महत्व नहीं रह जाता हैं, क्योंकि कहने और करने में अंतर होता है।- शेखर सुमन