'PoK भारत में...' केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बयान के पक्ष में उतरे संजय राउत, कहा- इस कोशिश का करेंगे स्वागत
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने अखंड भारत को लेकर एक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करें गुलाम जम्मू कश्मीर अपने आप भारत में आ जाएगा। केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा अखंड भारत का सपना देखा है। हम हमेशा कहते हैं कि गुलाम कश्मीर हमारा है।
गुलाम कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया जाना चाहिए: संजय राउत
उन्होंने कहा, "हमने हमेशा अखंड भारत का सपना देखा है। हम हमेशा कहते हैं कि पीओके (गुलाम कश्मीर) हमारा है।"#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "...We have always dreamed that there be an 'Akhand Bharat'. We always say that PoK is ours. But when the former Army chief was holding the post, he should have tried then to make it ours. How can you do it now? We will welcome it… https://t.co/Z2pwSKB2tI pic.twitter.com/yAsiuuJPGz
— ANI (@ANI) September 12, 2023
संजय राउत ने चीन के अतिक्रमण पर जताई चिंता
संजय राउत ने आगे कहा," राहुल गांधी कहते हैं कि चीन ने लद्दाख में प्रवेश किया है और हमारी जमीन ले ली है। अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को चीन अपने नक्शे पर दिखा रहा है पहले इसे खत्म करें। उसके बाद PoK अपने आप भारत में विलय हो जाएगा।"वीके सिंह के बयान पर 'आप' नेता ने दी प्रतिक्रिया
पीओके पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) के बयान पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, "वीके सिंह चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सच है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र के एक बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है।"उन्होंने आगे एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 66 में से 26 स्थान, जहां पहले भारतीय सेना गश्त करती थी, अब उनके लिए उन जगहों पर गश्त करना मुश्किल हो चुका है। जनरल सिंह को पहले इस बारे में बोलना चाहिए।'#WATCH | Delhi: On Union Minister General VK Singh's (Retd.) statement on PoK, Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "VK Singh is trying to divert the attention from China. It is a fact that China has taken over a large area of the Indian Territory... According to a report, 26… https://t.co/Z2pwSKB2tI pic.twitter.com/xY2q1vi03M
— ANI (@ANI) September 12, 2023