Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने जारी की पहली लिस्ट, 17 उम्मीदवारों के नाम का एलान; देखें किसे कहां से मिला टिकट

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई को टिकट दिया है। इसके अलावा मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि महाराष्ट्र की 48 सीटों पर पांच चरणों में मतदान होगा।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:55 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने जारी की पहली लिस्ट, 17 उम्मीदवारों के नाम का एलान (फाइल फोटो)

एएनआई, मुंबई। Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई को टिकट दिया है। इसके अलावा मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया है।

संजय राउत ने किया नामों का एलान

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र की 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई की उम्मीदवारी की घोषणा की है।

इन नेताओं को मिला टिकट

  • बुलढाणा: नरेंद्र खेडेकर
  • यवतमाळ-वाशिम: संजय देशमुख
  • मावल: संजोग वाघेरे-पाटिल
  • सांगली: चंद्रहार पाटिल
  • हिंगोली: नागेश पाटिल आष्टीकर
  • संभाजीनगर: चंद्रकांत खैरे
  • धारशीव: ओमराजे निंबाळकर
  • शिर्डी: भाऊसाहेब वाघचौरे
  • नाशिक: राजाभाऊ वाजे
  • रायगड: अनंत गीते
  • ठाणे: राजन विचारे
  • सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी: विनायक राऊत
  • मुंबई उत्तर पूर्व: संजय दिना पाटील
  • मुंबई दक्षिण: अरविंद सावंत
  • मुंबई उत्तर पश्चिम: अमोल कीर्तिकर
  • मुंबई दक्षिण मध्य: अनिल देसाई
  • परभणी: संजय जाधव

महाराष्ट्र में कब होगा मतदान?

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होगा। महाराष्ट्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को 8 सीटों के लिए होगा। इसके अलावा तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर वोटिंग होगी और चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर मतदान होगा। साथ ही पांचवें चरण में 20 मई को 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- 'आपका वक्तव्य अशोभनीय और असंसदीय...', ममता बनर्जी पर विवादित बयान देकर घिरे दिलीप घोष; BJP ने मांगा स्पष्टीकरण

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बसपा ने राजस्थान के लिए जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन चेहरों को दिया मौका