स्वामीनाथन रिपोर्ट को पिछली UPA सरकार ने भी मानने से कर दिया था इनकार, MSP पर क्या बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान?
Shivraj Singh Chouhan in loksabha एमएसपी की गारंटी को लेकर लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी ने लागत पर 50% मुनाफा देकर समर्थन मूल्य की सिफारिश की लेकिन यूपीए सरकार ने इसे खारिज किया। किसानों के नाम पर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है।
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला। देश की संसद में मंगलवार को शिवराज ने विपक्षी को MSP की गारंटी को लेकर स्वामीनाथन की उस रिपोर्ट की याद दिलाई जो पिछली यूपीए सरकार के दौरान पेश की गई थी।
आपकी सरकार क्यों नहीं लाई MSP?
शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में कहा कि 'आपकी (यूपीए) सरकार के दौरान 2006 में स्वामीनाथन रिपोर्ट आई थी और उसमें कहा गया था कि किसानों के लिए एमएसपी लागत में 50% जोड़कर तय किया जाना चाहिए, लेकिन आपकी सरकार ने इसे मानने से इनकार कर दिया था।'
#WATCH | In Lok Sabha, Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan says, "...Government is committed to farmers welfare. As far as farmers' welfare is concerned, this is a Government led by PM Modi. During your (UPA) government, Swaminathan report came in 2006 and it said… pic.twitter.com/GSp20kdLa2
— ANI (@ANI) July 30, 2024
यह पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है
शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 'सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जहां तक किसानों के कल्याण का सवाल है, यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है।'इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने MSP को लेकर शिवराज सिंह से सवाल किया था। इसी पर जवाब देते हुए शिवराज ने शुक्रवार को कहा कि सरकार के एमएसपी को लेकर अभी एक समिति की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम कुछ फैसला लेंगे पर पहले सरकार को इस मामले पर विचार तो मिल जाए। यह भी पढ़ें: Video: 'हमें राजनीति नहीं करनी', राज्यसभा में बोलते हुए भावुक क्यों हो गईं जया बच्चन?