Smriti Irani: 'लापता' का पोस्टर शेयर करने पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बताया राहुल गांधी का पता
कांग्रेस द्वारा लापता का पोस्टर साझा करने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में ही मौजूद हैं। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडिल से ईरानी का एक पोस्टर साझा किया था।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 01 Jun 2023 02:38 AM (IST)
नई दिल्ली, आईएएनएस। कांग्रेस द्वारा 'लापता' का पोस्टर साझा करने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में ही मौजूद हैं। अगर कांग्रेस अपने अमेठी के पूर्व सांसद (राहुल गांधी) को खोज रही है, तो उसे उनसे अमेरिका में संपर्क करना चाहिए।
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा ओ दैवीय राजनीतिक प्राणी, अभी-अभी मैं अमेठी के सालोन विधानसभा क्षेत्र में सिरसिरा गांव से धूरनपुर के लिए निकली हूं। अगर आप पूर्व सांसद को तलाश रहे हैं तो कृपया उनसे अमेरिका में संपर्क कीजिए।
हे दिव्य राजनीतिक प्राणी , मैं अभी सिरसिरा गाँव , विधान सभा सलोन , लोक सभा अमेठी से निकली हूँ धूरनपुर की ओर । अगर पूर्व सांसद को ढूँढ रहे हो तो कृपया अमेरिका संपर्क करें । https://t.co/2rEUKLPCK8
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 31, 2023
उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडिल से ईरानी का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उनके मंत्रालय का जिक्र करते हुए 'लापता' लिखा हुआ था।