Move to Jagran APP

'यूपी का भविष्य शराब...' राहुल गांधी के बयान पर भड़की स्मृति ईरानी, सोनिया गांधी को दी ये सलाह

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली पहुंचे हैं तो स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। राहुल गांधी ने वाराणसी में एक रैली के दौरान कहा कि मैंने देखा कि रात में गाने बजाए जा रहे थे। मैंने लोगों को शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए देखा। इस बयान के बाद राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच जंग छिड़ गई है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 21 Feb 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
'यूपी का भविष्य शराब...' राहुल गांधी के बयान पर भड़की स्मृति ईरानी

एएनआई, नई दिल्ली। राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच अक्सर ही जंग देखने को मिलती है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली पहुंचे हैं तो स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र में हैं।

इस बीच राहुल गांधी का एक बयान भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने वाराणसी में युवाओं के शराब पीकर सड़कों पर पड़े रहने और रातों में डांस करने की बात कही है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। राहुल गांधी का बयान सामने आने के बाद स्मृति गांधी ने उन्हें घेरते हुए कहा कि ये उत्तर प्रदेश के युवाओं का और यहां के पुण्य स्थानों का अपमान है।

सोनिया गांधी पर भड़की स्मृति ईरानी

ये मामला यही शांत नहीं हुआ। स्मृति ईरानी ने सोनियां गांधी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यदि आप अपने बेटे को संस्कार नहीं दे सकती हैं तो उन्हें बोले से रोकें।

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि मैं वाराणसी गया और मैंने देखा कि रात में गाने बजाए जा रहे थे। मैंने लोगों को शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए देखा। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात में शराब पीकर नाच रहा है।

उन्होंने कहा, दूसरी तरफ, राम मंदिर है जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे और अंबानी और अडानी दिखेंगे। आपको भारत के सभी अरबपति दिखेंगे लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखेगा।

— ANI (@ANI) February 20, 2024

यूपी का भविष्य शराब पीकर सड़कों पर नाच रहा- राहुल गांधी 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में एक रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश का भविष्य रात में शराब पीने वाले लोगों के साथ नाच रहा है।

ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है, लेकिन उत्तर प्रदेश का भविष्य विकास की ओर बढ़ रहा है। मेरी सोनिया गांधी को सलाह है कि अगर वह अपने बेटे को अच्छी परवरिश नहीं दे सकती हैं, तो कम से कम उनसे टिप्पणी न करने के लिए कहें।

उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना की और मांग की कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ऐसे बयान सुनना दुखद है जब केंद्र द्वारा भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी संस्कृति सार्वजनिक रूप से शराब पीने की इजाजत नहीं देती। मैं कह सकता हूं कि मेरे परिवार में कोई भी सार्वजनिक रूप से शराब नहीं पीता, लेकिन क्या राहुल गांधी ऐसा कह सकते हैं? उन्हें ऐसी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Human-Animal Conflicts: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव करेंगे वायनाड का दौरा, जंगली जानवरों के हमले के मुद्दे पर करेंगे चर्चा

यह भी पढ़ें- Gaganyaan Mission: गगनयान मिशन के लिए क्रायोजेनिक इंजन अब है मानव-रेटेड, ISRO ने दी जानकारी