'इंडिया गठबंधन के होने वाले प्रधानमंत्री...', I.N.D.I.A में पीएम पद पर खींचतान; इस नेता के समर्थन में लगे पोस्टर
Loksabha Election Result 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती अभी चल रही है। रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है। एनडीए करीब 300 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं इंडी गठबंधन ने 200 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया है। इंडी गठबंधन में पीएम पद को लेकर खींचतान नजर आ रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना अभी भी जारी है। सभी सीटों के रुझान सामने हैं। रुझानों में एनडीए के पास बहुमत है। इंडी गठबंधन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है। इंडी गठबंधन ने चुनाव से पहले अपने पीएम पद के चेहरे का एलान नहीं किया था। हालांकि, अभी से ही गठबंधन में पीएम पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।
अखिलेश के लिए लगे पोस्टर
यूपी के कन्नौज में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। कन्नौज में लगे पोस्टरों ने गठबंधन में हलचल बढ़ा दी है। पोस्टर में लिखा है- इंडिया गठबंधन के होने वाले प्रधानमंत्री अखिलेश यादव जी को अग्रिम बधाई।
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) workers celebrate in Kannauj, as the party shows a lead on 36 seats as per official ECI trends. Poster depicting party chief Akhilesh Yadav as the 'PM to be' seen during the celebrations.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
As per official ECI trends, Akhilesh Yadav is… pic.twitter.com/qfTVfWvhEy