1 जून को INDIA ब्लॉक की मीटिंग, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन नहीं होंगे बैठक में शामिल; क्या है वजह?
विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की शनिवार को होने वाली बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हिस्सा नहीं लेंगे। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अगली रणनीति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है। विपक्षी गठबंधन ने दावा किया है कि उन्हें बहुमत मिलेगा और वे सरकार बनाएंगे । यह बैठक लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दिन निर्धारित है।
चेन्नई, आइएएनएस। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की शनिवार को होने वाली बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हिस्सा नहीं लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसका कोई कारण नहीं बताया है। स्टालिन का पहले इस बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अब स्टालिन की जगह द्रमुक संसदीय दल के नेता टीआर बालू हिस्सा लेंगे। बैठक में आइएनडीआइए के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन और चार जून के परिणामों के बाद भविष्य के कदमों पर चर्चा करेंगे।