'इंदिरा गांधी मदर ऑफ इंडिया हैं', केंद्रीय मंत्री Suresh Gopi ने इन दो नेताओं को बताया अपना राजनीतिक गुरु
केरल से एकमात्र भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने इंदिरा गांधी को मदर ऑफ इंडिया कहा है। वहीं उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री करुणाकरण और मार्क्सवादी दिग्गज ई.के.नयनार को अपना राजनीतिक गुरु बताया है। सुरेश गोपी ने करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के मुरलीधरन को लोकसभा चुनाव में हराया है।
पीटीआई,त्रिशूर। लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को 240 सीटें मिली लेकिन केरल में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा। केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी ने करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के.मुरलीधरन को चुनाव में शिकस्त दिया। मोदी सरकार में उन्हें पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री बनाया गया। इसी बीच सुरेश गोपी ने ऐसा बयान दिया है जिसपर काफी चर्चा हो रही है।
'मदर ऑफ इंडिया' हैं इंदिरा गांधी: सुरेश गोपी
सुरेश गोपी ने 12 जून को पुन्कुन्नम में करुणाकरण के स्मारक 'मुरली मंदरिम' का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने इंदिरा गांधी को 'मदर ऑफ इंडिया' कहा हैं। वहीं, उन्होंने बीजेपी नेता ने करुणाकरण और मार्क्सवादी दिग्गज ई.के.नयनार को अपना 'राजनीतिक गुरु' बताया है।
करुणाकरण के परिवार के साथ मेरे अच्छे संबंध: सुरेश गोपी
कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम रह चुके करुणाकरण के स्मारक पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से आग्रह किया कि वो उनके इस दौरे का राजनीति से न जोड़ें, वो यहां अपने गुरु को नमन करने के लिए आए थे। इस मौके पर सुरेश गोपी ने कहा कि नयनार और उनकी पत्नी के.पी. शारदा की तरह ही करुणाकरण और उनकी पत्नी कल्याणीकुट्टी अम्मा के साथ उनके काफी अच्छे संबंध हैं।बता दें कि सुरेश गोपी केरल से भाजपा के पहले सांसद हैं। उन्होंने सीपीआई के सुनील कुमार को 75 हजार वोटों से हराया है। साथ ही करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के मुरलीधरन को भी हराया। मुरलीधरन, तीसरे स्थान पर रहे थे।यह भी पढ़ें: फिर Melodi Moment, पीएम मोदी के साथ मेलोनी ने ली सेल्फी; देखिए वो 8 तस्वीरें जो इंटरनेट पर छाईं