Move to Jagran APP

Tamil Nadu Assembly Session: तमिलनाडु विधानसभा में हंगामा, राज्यपाल आरएन रवि ने सदन से किया वॉकआउट

TN Assembly session विधानसभा सत्र के दौरान एमके स्टालिन से भाषण को लेकर विवाद के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बता दें कि तमिलनाडु में सोमवार को विधानसभा का इस साल का पहला सत्र शुरू हुआ।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 09 Jan 2023 01:48 PM (IST)
Hero Image
विधानसभा को संबोधित करते तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि (फोटो/एएनआई)
चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु में सोमवार को विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने के साथ ही काफी हंगामा हुआ। सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दलों के विधायकों की नारेबाजी के बीच, राज्यपाल आर.एन. रवि ने अपना पारंपरिक संबोधन दिया। विधानसभा सत्र के दौरान एमके स्टालिन से भाषण को लेकर विवाद के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने आज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को केवल राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए भाषण को रिकॉर्ड पर लेने और राज्यपाल द्वारा पारंपरिक अभिभाषण में जोड़े गए अंशों को हटाने के लिए कहा था।

तमिलनाडु में सोमवार को विधानसभा का, इस साल का पहला सत्र शुरू हुआ और सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दलों के विधायकों की नारेबाजी के बीच, राज्यपाल आर.एन. रवि ने अपना पारंपरिक संबोधन दिया।

सदन की बैठक शुरू होने पर राज्यपाल रवि ने तमिल में अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने सदस्यों को नए साल की और फसल तैयार होने पर मनाए जाने वाले उत्सव 'पोंगल' की बधाई दी। इसी बीच सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दलों के विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।

उन्होंने ‘तमिलनाडु वाझगवे’’ (तमिलनाडु अमर रहे) और ‘एंगल नाडु तमिलनाडु’ (तमिलनाडु हमारी भूमि है) के नारे लगाए। बहरहाल, कुछ देर बाद नारेबाजी बंद हो गई। राज्य में कांग्रेस, भाकपा और माकपा सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दल हैं।

तमिलनाडु के राज्यपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'पोंगल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए, सीएम ने राज्य में 2,429 करोड़ रुपये की लागत से 2.19 करोड़ चावल कार्डधारकों को 1,000 रुपये नकद, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी और 1 गन्ना वितरित करने का आदेश दिया है। मुझे विश्वास है कि इससे लोगों को पोंगल मनाने में मदद मिलेगी।'

राज्यपाल आरएन रवि ने अपने संबोधन में कहा- 'पिछले 3.5 वर्षों में, तमिलनाडु के सीएम ने राज्य को विकास पथ पर अग्रसर किया है। नतीजतन, तमिलनाडु को हाल के राज्य के सर्वेक्षण में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है।'

यह भी पढ़ें- ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति को राहत, बॉम्बे HC ने कहा- 'गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं'

यह भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे के साथ जीरो विजिबिलिटी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट