Move to Jagran APP

'पाकिस्तान के एटम बम है तो भारत के पास...', मणिशंकर अय्यर के बयान पर तेजस्वी सूर्या का पलटवार

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने पलटवार किया। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है तो भारत के पास नरेंद्र मोदी है। 4 जून को कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की लव स्टोरी बंद हो जाएगा। कांग्रेस ने पाकिस्तान को बनाया है इसलिए कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान से इतना प्यार है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 10 May 2024 02:34 PM (IST)
Hero Image
भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान का जवाब दिया है।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए। भारत को भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान का पास एटम बम है। मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।

4 जून को पाकिस्तान कांग्रेस की लव स्टोरी होगी खत्म: तेजस्वी सूर्या

बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता के बयान पर आज (10 मई) तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है तो भारत के पास नरेंद्र मोदी है। 4 जून को कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की लव स्टोरी बंद हो जाएगा। कांग्रेस ने पाकिस्तान को बनाया है, इसलिए कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान से इतना प्यार है। वहीं, पाकिस्तान भी इसीलिए कांग्रेस से प्यार करती है।

भारत के विभाजन के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार: भाजपा नेता

भारत के विभाजन के कागजात जब आप पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि गांधी परिवार को छोड़कर सभी देश के विभाजन के खिलाफ थे। स्वाभाविक तौर पर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान का पिता है।

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के पास भी एटम बम, भारत करे सम्मान', मणिशंकर अय्यर के बयान पर BJP हुई आग-बबूला; कांग्रेस ने कही ये बात