'पाकिस्तान के एटम बम है तो भारत के पास...', मणिशंकर अय्यर के बयान पर तेजस्वी सूर्या का पलटवार
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने पलटवार किया। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है तो भारत के पास नरेंद्र मोदी है। 4 जून को कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की लव स्टोरी बंद हो जाएगा। कांग्रेस ने पाकिस्तान को बनाया है इसलिए कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान से इतना प्यार है।
एएनआई, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए। भारत को भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान का पास एटम बम है। मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।
4 जून को पाकिस्तान कांग्रेस की लव स्टोरी होगी खत्म: तेजस्वी सूर्या
बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता के बयान पर आज (10 मई) तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है तो भारत के पास नरेंद्र मोदी है। 4 जून को कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की लव स्टोरी बंद हो जाएगा। कांग्रेस ने पाकिस्तान को बनाया है, इसलिए कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान से इतना प्यार है। वहीं, पाकिस्तान भी इसीलिए कांग्रेस से प्यार करती है।
WATCH | Lucknow, UP | BJP MP Tejasvi Surya says, "Pakistan might have an atom bomb but India has Narendra Modi...Congress party is the creator of Pakistan. ...The 4th of June will mark the end of the love story between Congress and Pakistan." pic.twitter.com/UhTWn9L35W
— ANI (@ANI) May 10, 2024
भारत के विभाजन के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार: भाजपा नेता
भारत के विभाजन के कागजात जब आप पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि गांधी परिवार को छोड़कर सभी देश के विभाजन के खिलाफ थे। स्वाभाविक तौर पर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान का पिता है।
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के पास भी एटम बम, भारत करे सम्मान', मणिशंकर अय्यर के बयान पर BJP हुई आग-बबूला; कांग्रेस ने कही ये बात