Move to Jagran APP

Telangana: एग्जाम के स्थगित होने से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, कांग्रेस-भाजपा ने BRS पर बोला हमला

तेलंगाना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा के मौत के बाद सियासत तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने बीआरएस सरकार पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने में विफल होने का आरोप लगाया है। छात्रा ने अशोक नगर में हॉस्टल में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था। छात्रा की मौत पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:34 PM (IST)
Hero Image
तेलंगाना में छात्रा की मौत पर सियासत हुई तेज
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के अशोक नगर में प्रतियोगी परीक्षाओंकी तैयारी कर रही छात्रा की मौत पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा ने सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर जमकर हमला बोला है।

हॉस्टल में पंखे से लटककर छात्रा ने की खुदकुशी

दरअसल, अशोक नगर में रहने वाली 23 साल की युवती ने अपने हॉस्टल में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। युवती की मौत से आक्रोशित छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। अशोक नगर कोचिंग सेंटरों का केंद्र है। यहां कई छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आते हैं।

यह भी पढ़ें: Hyderabad: TSPSC अधिसूचना स्थगित होने से छात्रा ने की आत्महत्या, लोगों का फूटा गुस्सा; BJP MP के लक्ष्मण ने सरकार को घेरा

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दावे का किया खंडन

पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या निजी कारणों से किया है, जबकि प्रदर्शनकारियों का दावा है कि छात्रा ने नौकरी नहीं मिलने के कारण खुदकुशी की है, क्योंकि हाल ही में ग्रुप -2 का एग्जाम स्थगित कर दिया गया था।

यह  भी पढ़ें: Telangana Election: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पोन्नाला ने दिया इस्तीफा

मौके पर पहुंचे भाजपा सांसद

भाजपा सांसद के लक्ष्मण भी मौके पर पहुंचे। लक्ष्मण ने दावा किया कि उन्होंने महिला के सुसाइड लेटर को सार्वजनिक करने की मांग की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा सांसद ने बीआरएस सरकार की लापरवाही से प्रभावित महिलाओं और मृतक युवती के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने एक्स पर कहा,

मृतक छात्रा कई महीने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन बीआरएस सरकार द्वारा परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने और स्थगित करन के कारण उसने खुदकुशी की।

कांग्रेस ने बीआरएस सरकार पर बोला हमला

वहीं, तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने सुसाइड पर दुख व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार भर्ती परीक्षा को ठीक से आयोजित करने में विफल रही है। इससे पहले भी, भाजपा और कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं को प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर बीआरएस पर निशाना साधा था।